रामपुर( नवेद इक़बाल ): यूपी के जनपद रामपुर की तहसील स्वार में बार वेलफेयर एसोसिएशन और सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं में जारी नई सर्किल लिस्ट में अत्यधिक मूल्य बढ़ाए जाने को लेकर भारी आक्रोश है। आज इन अधिवक्ताओं ने स्वार तहसील में सर्किल रेट बढाए जाने का विरोध जताया।
ये अधिवक्ता बढ़ाई गई अधिक मूल्य वृद्धि दरों से नाराज हैं। उनका कहना है कि नई सूची किसानों के लिए भी नुकसान दायक है। वकीलों ने बढ़ाये गए सर्किल रेट को वापस लिए जाने की मांग की है। शनिवार को दोनों बारों के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगे पूरी कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है।
तहसील स्वार क्षेत्र में बढ़ाई गई स्टाम्प मूल्यों की दरों को लेकर घोर आपत्ति जताई जा रही है। नाराज वकीलों ने मांग पूरी न होने पर जल्दी ही कलम बंद हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है। संयुक्त रूप से दोनों बारों के वकीलों ने उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर नई सर्किल रेट लिस्ट बनाने में घोर लापरवाही का आरोप लगाया। विरोध में नाराज वकीलों ने उप निबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए नई रेट लिस्ट की प्रति भी जलाई। वकीलों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप निबंधक को दिया।
इस मौके पर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद, सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह संधू, सचिव राशिद खान आदि मौजूद रहे।