Rampur: नायब तहसीलदार पर हमले के आरोपियों पर पुलिस का एक्शन, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 80 लोगों पर केस दर्ज

Date:

पुलिस ने स्वार कोतवाली में नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह की शिकायत पर धारा 147, 149, 504, 307, 332, 353 आईपीसी और 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के तहत मुकादम दर्ज कर लिया है.

Rampur News: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की तहसील स्वार के नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमले के आरोप में मसवासी के नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित 80 लोगों पर गंभीर धाराओं में स्वार कोतवाली में पुलिस ने नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

मानवेन्द्र सिंह ने ग्लोबाटुडे को बताया कि 11 जून को मसवासी इलाके में एक अनियंत्रित डंपर से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी गयी थी और उसके बाद डंपर बिजली के खंभे में घुस गया था। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक के दोनों पैर कट गए थे, इस घटना की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे थे।

घटना स्थल पर पहले से ही पुलिस भी मौजूद थी और मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल अपने 70-80 समर्थकों के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल ने उन्हें देखते ही माँ की गाली दी और फिर गर्दन पकड़ कर उनपर हमला कर दिया उनको देखकर और भीड़ भी हमलावर हो गई। मेरे कपड़े भी पहात गए, किसी तरह भाग कर मैंने अपनी जान बचाई। अगर मैं वहां से भाग नहीं पाटा तो वे लोग मेरी जान ले लेते।

मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया।

अब पुलिस ने स्वार कोतवाली में नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह की शिकायत पर धारा 147, 149, 504, 307, 332, 353 आईपीसी और 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसमें मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और उनके 70 से 80 समर्थकों को भी आरोपी बनया गया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी की ड्यूटी करते वक़्त मौत

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की पवित्र...