रामपुर पुलिस ने शिया सेंट्रल बोर्ड -2 के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी को गिरफ़्तार किया

Date:

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी को रामपुर पुलिस ने,आजम खान से मिलीभगत कर प्रशासनिक अधिकारी पर धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी को आज गिरफ्तार कर लिया।

उनपर मो.आजम खान से मिलीभगत कर के धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का है आरोपहै।

लगता है रामपुर से सपा सांसद आजम खान(Azam Khan) की मुसीबतें जेल जाने के बाद भी कम होने का नाम हे नहीं ले रही हैं और अभी भी एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ उनपर टूट रहा है।

जहां एक तरफ आजम खान और उनकी फैमिली पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और जिसके लिए आजम खान एंड फैमिली सीतापुर की जेल में बंद हैं वहीं अब एक और उनमें से एक मामले में जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में आज रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया सेंटर बोर्ड-2 माल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदेंन को गिरफ्तार किया है और उनसे अभी पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म समेत 9 नामज़द और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी विवेचना के अंतर्गत आज यह गिरफ्तारी की गई है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सत्यजीत गुप्ता ने ग्लोबलटुडे बताया,”थाना अजीमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 312/19 दर्ज है। इसमें धारा 420,467, 468, 471 ,447,201, 120 बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत धारा 3 में मुकदमा दर्ज है। इसमें मोहम्मद आजम खान, पत्नी श्रीमती तन्ज़ीन फातिमा एवं अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है एवं यह पूर्व से ही जेल में निरूद्ध भी हैं।

इसी विवेचना के क्रम में अभियुक्त सैयद गुलाम सय्यदेन पुत्र स्वर्गीय सय्यदेन गुलाम सिब्तैन रिज़वी निवासी मकान नंबर 169/173, डीबीगंज थाना सहादतगंज, जनपद लखनऊ जो कि तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू लखनऊ ने प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे…इन्होंने आजम खान के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर शत्रु संपत्ति को कब्जाने के जुर्म में इनको रामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है एवं इनको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है”।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

    सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

    क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

    बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...

    गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत

    भारत के गुजरात राज्य में एक पटाखा फैक्ट्री में...