उत्तर प्रदेश मे पूर्ण रूप से कम से कम पंद्रह दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाये-मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान

Date:

Life Line Hospital
Life Line Hospital, Laxmi Nagar, New Delhi

Globaltoday.in|गुलरेज़ खान | बरेली

आज ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के सभी पदाधिकारीयो की दरगाह आला हज़रत (Ala Hazrat) पर नबीरा ए आला हज़रत क़ायदे मिल्लत व आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के निवास पर हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की अध्यक्षता मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए एक मीटिंग संम्पन हुई।

इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश में तेज़ी से कोरोना के फैलने पर चिन्ता व्यक्त की गई और इत्तेफ़ाक़ ऐ राय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से मांग की गई कि उत्तर प्रदेश मे पूर्ण रूप से कम से कम पंद्रह दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन(Lockdown) लागू किया जाये।

मीटिंग में कहा गया कि अगर लॉकडाउन नहीं और सावधानी नहीं बरती गयी तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव बड़े रूप मे फैलने का अंदेशा है। इस लिए कम से कम 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन पूरे उत्तर प्रदेश मे तत्काल हर हाल मे लागू किया जाये।

मौलाना तौक़ीर रज़ा खान (Tauqeer Raza Khan) ने आगे बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में योगी शासन को तुरंत सुधार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आये दिन मरीज़ो की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिसमे वो कह रहे हैँ कि उन्हें सही इलाज बिलकुल भी नहीं मिल पर रहा है।

मीटिंग में लॉकडाउन की अवधि मे गरीबो के खानपान के लिए उन्हें चिन्हित करके उनके अकाउंट मे सीधे पैसे भेज कर उन गरीबो की मदद किये जाने का मशवरा हुआ।

इस मीटिंग मे मुख्य रूप से डॉ नफीस खान, नदीम खान, इफ्तिखार कुरैशी, अफ़ज़ल बेग, शमशाद प्रधान, हाफ़िज़ शराफत, हाजी इक़बाल, फरहान रज़ा खान, चौधरी रशीद, परवेज़ यार खान नोमान रज़ा खान, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रहबर अंसारी, रिज़वान अंसारी, इमरान रज़ा खान, मोहसिन पठान आदि मौजूद रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तरी ग़ज़ा में इजरायली टैंकों ने अपने ही सैनिकों को निशाना बना डाला

उत्तरी ग़ज़ा में इजरायली टैंकों ने अपने ही सैनिकों...

प्रॉपर्टी लीक: दुबई में संपत्ति हड़पने के मामले में भारतीयों में मुकेश अंबानी सबसे आगे

दुबई में संपत्ति खरीदने वालों में मशहूर भारतीय बिजनेस...

ग्वालियर की राजमाता के निधन से रामपुर के शाही परिवार ने शोक जताया

ग्वालियर में कल होगा अंतिम संस्कार; आमजन के साथ...