रामपुर की 23 वर्षीय सुबुक मुस्कान बनीं जज; PCS-J में हासिल की 29वीं रैंक, परिवार में खुशी का माहौल

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: जनपद रामपुर(Rampur) की सुबुक मुस्कान ने पीसीएस जे में 29वीं रैंक हासिल कर जज बन गयी हैं। सुबुक मुस्कान की उम्र इस वक्त 23 वर्ष है। जज बनने से उनके परिवार में तो खुशी का माहौल है ही साथ ही साथ उनके क़स्बे कैमरी और पूरे रामपुर में सुबुक मुस्कान के जज बनने पर खुशी का माहौल है।

जज बनने के बाद सुबुक मुस्कान पहली बार अपने पैतृक कस्बा कैमरे पहुंची तो वहां पर उनका फूल बरसाकर और मिठाई खिलाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

जज बनने का सपना उनके पिता का था

सुबुक मुस्कान(Subuk Muskan) ने बताया उनके जज बनने का सपना उनके पिता का था उनके पिता चाहते थे कि वे जज बने और साथ ही साथ उनके नाना नानी भी उनके जज बनने के लिए दुआएं करते थे।

आज जब मुस्कान ने जब अपने पिता को साकार कर दिखाया तो उनको अपने पिता की कमी महसूस हुई क्यूंकि आज उनके पिता इस खुशखबरी को सुनने और अपनी जज बेटी को देखने के लिए इस दुनिया में नहीं थे।

मुस्कान के पिता की मृत्यु 2014 में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद सुबुक मुस्कान की मां ने अपने दोनों बेटी और एक बेटे को पढ़ाया लिखाया और माता-पिता दोनों का ही प्यार दिया। सुबुक मुस्कान की बड़ी बहन डॉक्टर है तो वही उनका एक छोटा भाई जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

AMU में की पढ़ाई

सुबुक मुस्कान की शुरुआती दौर की पढ़ाई होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर से हुई। उसके बाद मुस्कान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU) चली गई। वहां पर आगे की तालीम हासिल की। जज बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। सुबुक मुस्कान की माता, बहन-भाई, नाना-नानी, मामू और सभी लोग सुबुक मुस्कान की इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं। जब से सुबुक मुस्कान घर आई है तब से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग बधाइयां देने आ रहे हैं और दुआओं से नवाज रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...