फ्रांस और जर्मनी की तर्ज़ पर करना चाहता था आतंकी हमला
लखनऊ: पिछले दिनों यूपी एटीएस(ATS) द्वारा सद्दाम और रिजवान नाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस लगातार इनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान सद्दाम शेख ने चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल अलकायदा की शपथ ले चुके सद्दाम शेख (Saddam Sheikh) ने अपना असली नाम रणजीत सिंह बताया है। उसने बताया कि वह गोंडा के तरबगंज का रहने वाला है।
इस तरह रणजीत बना सद्दाम शेख़
एटीएस के मुताबिक़ चोरी करने पर पिता ने पिटाई की तो रणजीत सिंह भागकर मुंबई चला गया। मुंबई में एक मुस्लिम परिवार के संपर्क में आने के बाद रणजीत सिंह ने धर्म परिवर्तन कर लिया और सद्दाम शेख बन गया।
सद्दाम शेख बनने के बाद बेंगलुरु की कंपनी में ट्रक ड्राइवर बनकर काम करने लगा था। साल 2020 में पत्नी के अवैध संबंध के शक में सद्दाम शेख प्रेमी और उसके परिवार की हत्या करना चाहता था। सद्दाम शेख 2020 के बाद रेडिकलाइज होकर अलकायदा से जुड़ गया था।
फ्रांस-जर्मनी की तरह करना चाहता था हमला
सद्दाम शेख़ ने Imo ग्रुप पर अपना नाम हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखा था। उसने बताया कि वह पाकिस्तान और कश्मीर के कई आतंकियों के सीधे संपर्क में था। सद्दाम शेख बेंगलुरु में धार्मिक आयोजन के दौरान फ्रांस और जर्मनी में साल 2016 में हुई घटनाओं की तरह ट्रक से रौंदकर लोगों की हत्या करना चाहता था।
एटीएस की 14 दिन की रिमांड के दौरान सद्दाम शेख ने इन सब बातों का खुलासा किया है।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित