फ्रांस और जर्मनी की तर्ज़ पर करना चाहता था आतंकी हमला
लखनऊ: पिछले दिनों यूपी एटीएस(ATS) द्वारा सद्दाम और रिजवान नाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस लगातार इनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान सद्दाम शेख ने चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल अलकायदा की शपथ ले चुके सद्दाम शेख (Saddam Sheikh) ने अपना असली नाम रणजीत सिंह बताया है। उसने बताया कि वह गोंडा के तरबगंज का रहने वाला है।
इस तरह रणजीत बना सद्दाम शेख़
एटीएस के मुताबिक़ चोरी करने पर पिता ने पिटाई की तो रणजीत सिंह भागकर मुंबई चला गया। मुंबई में एक मुस्लिम परिवार के संपर्क में आने के बाद रणजीत सिंह ने धर्म परिवर्तन कर लिया और सद्दाम शेख बन गया।
सद्दाम शेख बनने के बाद बेंगलुरु की कंपनी में ट्रक ड्राइवर बनकर काम करने लगा था। साल 2020 में पत्नी के अवैध संबंध के शक में सद्दाम शेख प्रेमी और उसके परिवार की हत्या करना चाहता था। सद्दाम शेख 2020 के बाद रेडिकलाइज होकर अलकायदा से जुड़ गया था।
फ्रांस-जर्मनी की तरह करना चाहता था हमला
सद्दाम शेख़ ने Imo ग्रुप पर अपना नाम हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखा था। उसने बताया कि वह पाकिस्तान और कश्मीर के कई आतंकियों के सीधे संपर्क में था। सद्दाम शेख बेंगलुरु में धार्मिक आयोजन के दौरान फ्रांस और जर्मनी में साल 2016 में हुई घटनाओं की तरह ट्रक से रौंदकर लोगों की हत्या करना चाहता था।
एटीएस की 14 दिन की रिमांड के दौरान सद्दाम शेख ने इन सब बातों का खुलासा किया है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक