संभल: संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Date:

संभल में शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे काशीवासियों की भावनाओं का अपमान बताया।

संभल(डॉ मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बनारस स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाए जाने के विरोध में जनपद संभल में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा गया।

नगर जिला अध्यक्ष तौकीर अहमद ने इस मौके पर कहा कि विगत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया है जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान है।

Hind Guru
Advertisement

नगर कांग्रेस कमेटी ने सरकार द्वारा बनारस के संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने के फैसले को जनविरोधी बताया। कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. संपूर्णानंद खेल स्टेडियम का नाम बदलकर काशी की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया जा रहा है। स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही डॉ. सम्पूर्णानंद का नाम हटा देना न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि यह काशी और उसकी समृद्ध परंपरा का अपमान भी है। सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता और विद्वान का नाम हटाना काशीवासियों और उनके विचारों का अपमान है। साथ ही यह काशी की विद्वत परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का भी अपमान है। इसलिए उनका सरकार से अनुरोध है कि वह इस बात को लेकर दोबारा विचार करें, जिससे लाखों लोगों की भावनाओं को दुख न पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

हिजबुल्लाह ने इजराइली प्रधानमंत्री के आवास पर हुए हमले की जिम्मेदारी क़ुबूल करली

हाल ही में इज़राइल के कैसरिया में प्रधान मंत्री...

रामपुर: सरकारी तालाब में दर्ज हुई खाता सं० 478 गाटा 683 रक्बा 0-0810 हे० ज़मीन

रामपुर(स्वार): नरपत नगर निवासी अय्यूब, सुभान अली और उसके...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.