पीएम मोदी के आह्वाहन पर लोगों ने अपनी कॉलोनी को खुद ही किया सील

0
185
Sambhal People sealed their colony
संभल के लोगों ने अपनी कॉलोनी को खुद सील किया

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

आज सुबह 10 बजे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) के आह्वाहन का असर देश में देखने को मिला। पीएम मोदी(Modi) की अपील पर कुछ लोगों ने खुद ही अपनी कालोनियों को सील किया

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में लोगों ने अपनी अपनी कालोनियों को खुद ही सील करना शुरू कर दिया।

यहाँ सम्भल में लोगों ने कालोनियों के मेन गेट के रास्ते को बल्लियाँ लगाकर और रस्सियाँ बांधकर नोटिस वॉर्ड लगा कर अपनी कालोनियों को सील करने का काम किया।

यहाँ सम्भल(Sambhal) के लोगों कि वे पहले से ही लॉक डाउन का पालन कर रहे थे लेकिन आज जब उन्होंने टीवी पर अपने प्रधान मंत्री को सुना, जिस तरह से प्रधान मंत्री लोगो से उनका साथ मांग रहे हैं तो हम भी उनके साथ खड़े हैं.

सम्भल के लोगों ने आगे कहा कि इसी लिए हमने अपनी कालोनियों को खुद ही रस्सियों और बल्लियों से कालोनी के मेन गेट को सील कर दिया है. अब यहाँ ना तो कोई कालोनी से बाहर जाएगा और ना ही कोई अंदर आएगा.

उन्होंने कहा,”हम प्रधान मंत्री के फैसले का स्बगत करते है और उनके सम्पूर्ण लोक डाउन के आह्वाहन का पालन करेंगे।