केजरीवाल की एक और गारंटी, ‘‘आप‘’ की सरकार बनने पर किराएदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी

Date:

हाईलाइट्स

हम दिल्ली में रह रहे किराएदारों को प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री बिजली और 20 हजार लीटर पानी का लाभ देने के लिए योजना लाएंगे- केजरीवाल

सभी किराएदारों को बिजली-पानी पर सब्सिडी का फायदा मिलेगा और उनको समान अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी- केजरीवाल

– दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से आने वाले लोग किराए पर रहते हैं, अब उनको भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलने लगेगा- केजरीवाल

दिल्ली में किराएदारों को अच्छे स्कूल-अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा समेत अन्य योजनाओ का लाभ मिल रहा है- केजरीवाल

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2025: दिल्ली में आम आदमी पाटी की सरकार बनने के बाद किराए के मकान में रह रहे सभी लोगों को प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। शनिवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों को यह गारंटी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ़्त बिजली-पानी का फ़ायदा हर किराएदार को मिलेगा, उन्हें भी सब्सिडी का फ़ायदा मिलेगा। यह केजरीवाल की गारंटी है कि हर किरायेदार को समान अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए हम योजना लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली और 20 हजार लीटर पानी प्रतिमाह देती है। दिल्ली में किराए पर रहे रहे पूर्वांचल समाज के लोगों को अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के साथ ही फ्री बिजली और पानी का लाभ भी मिलने लगेगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा हूं। दिल्ली के लोगों के लिए हमने बिजली और पानी फ्री किया हुआ है। दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री है, 200 से 400 यूनिट बिजली हाफ रेट पर बिजली मिलती है और 20 हजार लीटर पानी हर महीने फ्री मिलता है। लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिलता। इसके अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कारण हो सकते हैं। लेकिन जो भी हो किराएदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं। उनको भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां किराएदार मुझे घेर लेते हैं और कहते हैं कि आपके अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त तीर्थ यात्रा का हमें फायदा मिल रहा है, लेकिन आपके मुफ्त बिजली और पानी का लाभ हमें नहीं मिल रहा है। इसलिए आज मैं एलान करता हूं कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे और ऐसा सिस्टम बनाएंगे, जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलना चालू हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी किराएदारों को बहुत बधाई देना चाहता हूं। यह बहुत बड़ा कदम होगा। दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से आने वाले लोग किराए पर रहते हैं। वह बहुत गरीब होते हैं। मैंने देखा है कि कई बार एक-एक बिल्डिंग में 100 लोग रह रहे होते हैं। इतनी गरीबी की हालत में भी अगर उनको सब्सिडी और सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें आर्थिक रूप से बहुत दिक्कत होती है। इसलिए अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन सब लोगों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा।

केजरीवाल की अन्य प्रमुख गारंटियां

महिला सम्मान राशि योजना

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। इस योजना के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए महिला को दिल्ली का निवासी और वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। अगर महिला पूर्व या वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रही है, सांसद, एमएलए, पार्षद या पेंशनर्स है तो वह इसके लिए पात्र नहीं होगी।

संजीवनी योजना

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को शानदार और मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए संजीवनी योजना की गारंटी दी है। इसके तहत बुजुर्ग अपना इलाज निजी या सरकारी किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं और उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना

अरविंद केजरीवाल ने यह गारंटी दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को दी है। इस योजना का उद्देश्य आध्यात्मिक योगदान और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए पुजारियों और ग्रंथियों के प्रयासों का सम्मान करना है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर पुजारी और ग्रंथी को करीब 18 हजार रुपए महीना दिए जाएंगे।

छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा और मेट्रो किराए में रियायत

इसी तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे छात्रों की आर्थिक परेशानियों को समझते हुए उन्हे दिल्ली सरकार की बसों में महिलाओं की तरह ही मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की गारंटी दी है। साथ ही, दिल्ली मेट्रो में भी छा़त्रों को किराए में रियायत देने की गारंटी दी है। इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपील की है कि छात्रों को मेट्रो के किराए में 50 फीसद तक रियायत दी जाए और इसमें आने वाले खर्च को केंद्र और दिल्ली सरकार आधा-आधा वहन करें। क्योंकि दिल्ली में मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार का ज्वाइंट वेंचर है।

दिल्ली के ऑटो वालों को पांच गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो वालों को के कल्याण के लिए गारंटी दी है। इसमें उन्होंने ऑटोवालों से पांच वादे किए हैं। पहला, ऑटो वाले की बेटी की शादी में सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा, साल में दो बार, होली और दीपावली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए हर ऑटोवाले को दिए जाएंगे। तीसरा, हर ऑटोवाले का 10-10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5-5 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाएगा। चौथी, ऑटो वालों के बच्चों को किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए कोचिंग की जरूरत है तो उसकी फीस सरकार देगी। पांचवीं, सरकार फिर से पूछो एप को चालू करेगी।

डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना

इस योजना के तहत दलित समाज के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा वित्तीय मदद की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दलित समाज के योग्य छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस योजना के तहत बच्चे का केवल विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला होना जरूरी है। इसके बाद दिल्ली सरकार इन छात्रों की ट्यूशन फीस, यात्रा, रहने और पढ़ाई से जुड़े सभी खर्च उठाएगी, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।

पानी के बिल होंगे माफ

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को पानी के गलत बिलों को माफ करने की गारंटी दी है। उनका कहना है कि भाजपा ने जब उनको साजिश के तहत जेल भेज दिया तो उसके बाद पता नहीं क्या गड़बड़ की गई कि बहुत सारे लोगों के पानी के बिल हजारों रुपए हर माह आने लगे। उन्होंने लोगों से अपील की है जिनको लग रहा है कि उनके पानी का बिल अधिक आया है, वो बिल न जमा करें, ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद उसे माफ किया जाएगा।

आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड रखने को मिलेगा फंड

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को अपनी सोसायटी में सुरक्षा गार्ड रखने के लिए सरकार की तरफ से फंड देने की गारंटी दी है। दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है, लेकिन केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में बुरी तरह विफल रही है। जिससे अपराध बढ़ गए हैं। इसके मद्देनजर ‘‘आप’’ की सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए फंड देगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...