Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल

Date:

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए काम कर रहे पुजारी और संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया: केजरीवाल

भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों-संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है: केजरीववाल

नई दिल्ली,8 जनवरी: दिल्ली के पुजारी और संत समाज से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बुधवार को भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़कर कई पुजारी और संत आम आदमी पार्टी के सनातन सेवा समिति में शामिल हो गए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, योगेश्वराचार्य जी महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज समेत सभी संत महात्मा और आचार्यगणों का आशीर्वाद प्राप्त कर आज हम धन्य हो गए। उनकी उपस्थिति और आशीर्वचन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम कर रहे पुजारी और संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया है। भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों और संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल से मानता हूं कि जो कुछ भी करता है ऊपरवाला करता है। ऊपरवाला यह तय करता है कि उसे किस काम के लिए किसे चुनना है। हम तो केवल निमित्त मात्र हैं। आम आदमी पार्टी बनी, दिल्ली में सरकार बनी। दिल्ली से शिक्षा क्रांति की शुरुआत हुई। ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हैं कि इस शिक्षा क्रांति की शुरुआत करने के लिए उसने हमें चुना। दिल्ली से स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हुई, दिल्ली के बिजली के क्षेत्र में इतने बड़े-बड़े सुधार हुए जोकि देश के लिए एक रास्ता दिखाने वाली बात है। हम ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हैं कि उसने हमें निमित्त चुना। अब यह जो सनतान धर्म के लिए इतना बड़ा काम किया जा रहा है। सनातन धर्म के लिए पुजारी और संत वर्ग जो 24 घंटे काम करता है, जो लोगों और भगवान के बीच में एक सेतु का काम करते हैं, उन लोगों की सेवा करने का मौका हमें दिया और हमें इस बारे में निमित्त बनाया, इसके लिए मैं अपने आपको और आम आदमी पार्टी को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि भगवान ने हम लोगों को चुना।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे सभी लोगों ने बताया कि भाजपा का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। उस मंदिर प्रकोष्ठ में वह समय-समय पर वादे करते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे। लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं किया। आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है। चाहे हम ऐलान करने में थोड़ी देर कर दें लेकिन एक बार ऐलान कर देते हैं तो रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई। जो हम कह रहे हैं, उसे पूरा करेंगे और चुनाव के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लागू करेंगे। इसमें सभी संतों, पुजारियों का मार्गदर्शन रहेगा और उसी के हिसाब से हम इस योजना को लेकर आगे लेकर जाएंगे।

वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन आम आदमी पार्टी के लिए बहुत महत्व का दिन है। हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में इतने बड़े-बड़े लोगों ने अपने चरण रखे हैं। आज हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं जगतगुरु रामानाजुनचार्य स्वामी योगेश्वर महाराज, जगतगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्या महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथावक्ता आचार्य मधुरदास महाराज, बालाजी धाम महंत महेशचंद्र महाराज, आचार्य श्री जयगोविंद पांडे, महामंडलेश्वर ज्योतिवाले गुरु जी, संत श्रवण दास जी महाराज, ग्रंथी सवेंदर सिंह जी और आचार्य विरेंद्र त्रिपाठी का हमारे इस आम आदमी पार्टी के कार्यालय के प्रांगण में बहुत स्वागत करता हूं। इन्होंने यहां आकर हमें धन्य किया। आज सनातन धर्म को पूरे भारत और दुनिया में राह दिखाने वाली महान विभूतियां हमारे बीच में हैं। एक और खुशी की बात यह है कि भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े हुए कई महान लोग आज हमारे बीच में हैं। यह सब लोग आज अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सनातन सेवा समिति के अंदर सम्मिलित हो रहे हैं। जिसमें विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य ब्रिजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, उदयकांत झा, विरेंदर, श्रवणदास और संजीव सबरवाल शामिल हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की बड़ी कृपा है कि भारत के अंदर अगर पुजारियों को महीने के 18 हजार रुपए देने की शुरुआत करनी है तो अरविंद केजरीवाल के हाथों इस शुरुआत को ईश्वर ने चुना है।

इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि हम लोग पिछले कई सालों से एक संघर्षरत थे कि दिल्ली के पुजारियों को मानदेय मिलना चाहिए। हम भाजपा में मंदिर प्रकोष्ठ में रहकर तीन साल कोशिश करते रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा कर दी है। जब घोषणा हुई तो हमारे पुजारियों ने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है। एक प्रश्न उठा कि पुजारियों को सम्मान राशि कैसे दी जाएगी। हम लोग जब अरविंद केजरीवाल से मिले तो उन्होंने हमें कहा कि वह सनातन सेवा समिति बना रहा हूं, आप उस समिति में रहकर खुद फैसला कीजिए कि पुजारियों को सम्मान राशि कैसे देनी है। ऐसा स्पष्ट वक्ता और व्यक्ति के साथ आज हम जुड़े हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि इसी नीयत के साथ सनातन की सेवा करते रहिए, हम सब आपके साथ हैं और आपको जरूर विजय मिलेगी।

जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारा मंदिर प्रकोष्ठ से कार्यभार शुरू करने का एक ही उद्देश्य था कि सनातन धर्म में पुजारियों को मानदेय कैसे मिले। 75 सालों से गरीबी रेखा से नीचे का पुजारी इस हालत से गुजर रहा था कि उसे अपने आप से शर्म आ रही थी कि वह अपने बच्चों को पुजारी बनाए या नहीं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जब पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए की सम्मान राशि की घोषणा की है, तो पुजारियों के मन में आशा की किरण आई है कि वह आने वाले समय में अपने बच्चों को पुजारी बना सकते हैं। मैं पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करने के लिए अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद करता हूं। अरविंद केजरीवाल ने सम्मान राशि की घोषणा के साथ ही हमारी एक समिति भी बना दी है और वह समिति तय करेगी कि किसे और कितना मानदेय देना है। अरविंद केजरीवाल ने सनातन धर्म के साथ-साथ हिंदुओं और सिख धर्म का एक संजोग साथ में जोड़ा है कि ग्रंथियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

आचार्य श्री ब्रिजेश शर्मा ने कहा कि हम पिछले साढ़े तीन सालों से जिस काम को लेकर चले थे उसका आज यहां से शुभारंभ होने जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने पुजारी वर्ग को समझा है। उन्होंने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की जो घोषणा की है, पुजारी वर्ग इस घोषणा की कल्पना भी नहीं कर रहा था। हमारी इस योजना को लेकर बहुत शंकाएं थीं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बिल्कुल साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार के बनने के साथ ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। आज हमारा पूरा संगठन अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय कथावक्ता आचार्य श्री मधुरदास महाराज ने कहा कि मेरी सनातन सेवा समिति को लेकर अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत हुई थी। पूरी दिल्ली उनका इंतजार लेकिन किसी कारण लेट हो जाने के कारण अरविंद केजरीवाल ने 35 मिनट मेरा इंतजार किया था। मेरी अरविंद केजरीवाल से 40 मिनट तक बातचीत हुई। मेरे कई प्रश्न थे। मैंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए पार्टी देगी या सरकार। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकार मानदेय देगी और इस योजना को हम कैबिनेट में पास करेंगे। मैंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि इस योजना के लिए आपके राजस्व है? इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप 2 रुपए दान करेंगे तो आपके पास तीन रुपए आएगा और मेरा यह विश्वास है कि हम सनातन, मंदिर, ब्रह्माणों के लिए जो दान करेंगे, वह हमारे पास डेढ़ गुना लौटकर आएगा। अरविंद केजरीवाल के इस जवाब से मेरा बाकी प्रश्न ध्वस्त हो गए। अरविंद केजरीवाल केवल मानदेय नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्होंने यह सनातन की सेवा की घोषणा की है। मुझे लगता है कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले अरविंद केजरीवाल ने सनातन की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है।

जगतगुरु रामानाजुनचार्य स्वामी योगेश्वर महाराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वास्तविक, विचारणीय और प्रशंसनीय काम किया, वह अभी तक किसी पार्टी ने किया है। वैसे तो मैं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय की नींव रखने वाला व्यक्ति हूं लेकिन जब बात सनातन धर्म की आई तो हमने कहा कि जो सनातन धर्म के लिए काम करेगा, यह शरीर उसके साथ चलेगा। मैं सभी सनातन धर्मियों से निवेदन करना चाहता हूं कि उत्तम विचार रखने वाले यशस्वी अरविंद केजरीवाल को 2025 में फिर से गरिमागई विजयी दें, ताकि दिल्ली में एक इतिहास रचा जाए। मैं अरविंद केजरीवाल को जीत का आशीर्वाद देता हूं।

जगतगुरु स्वामी अवधेष प्रपन्नाचार्या महाराज ने कहा कि 2025 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हैं और आगे आने वाले समय तक भी रहेंगे। इसमें जरा भी संदेह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने आज तक जो कहा है, उसे पूरा किया है और आगे भी करते रहेंगे। मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देता हूं कि अरविंद केजरीवाल 2025 में फिर से मुख्यमंत्री के रूप में आएं और सनातन धर्मियों का मान सम्मान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी

इनके आने से गांधी नगर समेत आसपास की विधानसभाओं...

दिल्‍ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली में गुरुवार को तापमान...

पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

भुवनेश्वर, 9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को...

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हैदराबाद, 8 जनवरी: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर...