बरेली(गुलरेज़ ख़ान): बरेली के मीरगंज में एक महिला ने अद्भुत बच्चे का जन्म दिया। नवजात के दो सिर देखकर परिवार से लेकर अस्पताल का स्टॉफ तक हैरान रह गया। लेकिन एक घंटे के बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
प्रसव पीड़ा हुई, डॉक्टरों ने किया रेफर
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया सादात का है। यहां के रहने वाले हरीश कुमार पुत्र बाबूराम मीरगंज स्थित डीएसएम शुगर मिल में काम करते है। दो वर्ष पहले हरीश कुमार की शादी बहेड़ी क्षेत्र के गांव रतनगढ़ की रहने वाली सुनीता के साथ हुई थी। हरीश कुमार को कुछ महीने पहले पता चला कि उसकी पत्नी सुनीता जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। जुड़वा बच्चों की बात सुनकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। प्रसव पीड़ा होने पर हरीश कुमार अपनी पत्नी सुनीता को लेकर मीरगंज आया, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।
पहले खुशियां, फिर मातम से टूटा परिवार
बरेली में सुनीता ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसके दो सिर थे। यह देखकर परिवार सहित पूरा अस्पताल प्रशासन सन्न रह गया, लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। एक घंटे में परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। नवजात ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर गांव नगरिया सादात पहुंचे, जहां दो सिर वाले बच्चे के जन्म और मृत्यु की बात तेजी से क्षेत्र में फैल गयी। दो सिर वाले बच्चे के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।
- फेक न्यूज से डरा पाकिस्तान, 2 अरब रुपये करेगा खर्च
- लॉस एंजिलिस के उपनगरीय इलाके में लगी आग, 30 हजार लोगों को घर छोड़ने का निर्देश
- Sufi Traditions: The Living Spirit of India’s Inclusive Ethos By Haji Syed Salman Chishty
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर बनेंगे यूनिस खान: सूत्र
- बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द किया, फिर भी भारत में ही रहेंगी हसीना
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन रवाना