Globaltoday.in | शहबाज़ मलिक | | रामपुर
एक गुरु और शिष्य के पाक रिश्ते को शर्मसार करती तस्वीरें रामपुर में बहुत तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें एक टीचर अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है और उसके मुंह पर उसकी मर्जी के बिना केक रगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। टीचर की इस बेहूदा हरकत का वीडियो बहुत तेजी से रामपुर में वायरल हो रहा है। इस वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। टीचर की इस अश्लील हरकत की वजह से टीचर को जो रामपुर के एक नामचीन स्कूल में पढ़ाया करता था, स्कूल के प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है।
दयावती मोदी अकेडमी का है टीचर
जनपद रामपुर के एक नामचीन स्कूल दयावती मोदी एकेडमी (Modi academy) में आलोक सक्सेना टीचर है। स्कूल में पढ़ाने के अलावा आलोक सक्सेना आवास विकास कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर भी चलाता है, जहां पर स्कूल के बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं।
गिरफ्तारी के बाद स्कूल ने भी टीचर को सस्पेंड किया
आलोक सक्सेना का एक वीडियो बहुत तेजी से रामपुर में वायरल हुआ जिसमें वह एक 11वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है और छात्रा की मर्जी के बिना उसके चेहरे पर केक लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने पर रामपुर जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर टीचर को गिरफ़्तार कर लिया। इसके अलावा दयावती मोदी एकेडमी स्कूल ने भी टीचर आलोक सक्सेना को सस्पेंड कर दिया है।
छात्रा के पिता की ओर से कोतवाली सिविल लाइंस में धारा 354 आईपीसी 9/ 10 पास्को एक्ट की धाराओं में टीचर आलोक सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत टीचर को गिरफ्तार कर लिया और अब उसको जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया,” थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाइन पर एक तहरीर दी उसकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है और वह एक कोचिंग में पढ़ने जाती है। कोचिंग में टीचर है आलोक कुमार सक्सेना उनके द्वारा उनकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की गई। मना करने के बाद भी जबरन उसके मुंह पर टीचर ने केक लगाया। इस संबंध में 354 और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे के विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक