उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में नेहा पब्लिक स्कूल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मुल्क में नफ़रत का ज़हर किस हद तक फैल चुका है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में में एक शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी है और मासूम छात्र सामने खड़ा है। क्लास में बैठे छात्र जो सभी बहुत छोटे हैं एक एक कर टीचर के आदेश का पालन कर सामने खड़े मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारते हैं। एक छात्र चांटा आहिस्ता मारता है तो टीचर उसको थप्पड़ ज़ोर से मारने को कहती है। शिक्षिका का नाम तृप्ता त्यागी बताया जा रहा है।
शिक्षिका ने मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए चांटे
वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल का है। स्कूल सरकारी मान्यता प्राप्त है। तृप्ता त्यागी नाम की यह महिला ही स्कूल चलाती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर तृप्ता कुर्सी पर बैठी हुई है। उसके क्लास में एक छात्र खड़ा हुआ है। पास ही जमीन पर दर्जनों छात्र-छात्राएं बैठे हुए हैं और पढ़ाई कर रहे है। महिला टीचर एक-एक कर जमीन पर बैठे छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उन लोगों से चांटा मारने को कहती है। दूसरे छात्र लाइन से आ रहे हैं और खड़े छात्र को गाल पर थप्पड़ मार रहे हैं।
मामला पहुंचा पुलिस के पास
वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। सीओ डॉ. रवि शंकर का कहना है कि छात्र को स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है। साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्कूल बिना अनुमति के घर में चल रहा
8 वर्षीय मासूम के घर वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची पुलिस, मासूम अल्तमश के पिता इरशाद की तरफ़ से नफ़रती टीचर तृप्ता त्यागी के विरुद्ध तहरीर दी गयी है, पहले पुलिस ने टीचर द्वारा बच्चे की फ़ीस के 2500₹ लौटाने पर करा दिया था समझौता, बेसिक शिक्षा अधिकारी(BSA) ने भी स्कूल के ख़िलाफ़ जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया क्योंकि स्कूल बिना अनुमति के घर में चल रहा था।
वही इस घटना की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि,”सोशल मीडिया पर एक नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें बच्चों से एक बच्चे की पिटाई कराई जा रही है। वहीं उसमें दो टीचर भी दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी इसमें कार्रवाई की जाएगी। कल हमारी टीम इसमें जांच भी करेगी एवं यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी है।”
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक