नई दिल्ली: तीन दिवसीय कब चतुर्थ चरण परीक्षण कैम्प का आयोजन केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज़ गंज में कार्यक्रम संपन् हुआ। इस कार्यक्रम में 58 केंद्रीय विद्यालयों (दोनों पाली) के 241 कब ने 47 अनुरक्षको के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के.सी. मीणा सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली संभाग को एन.सी .सी तथा स्काउट कलर पार्टी द्वारा स्कार्फ पहनाकर की गयी। प्राचार्य डॉ.आर के शर्मा द्वारा पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया गया। उसके बाद द्वीप प्रज्वलन कर रंगारंग कार्यक्रम द्वारा कैंप का उद्घाटन हुआ।
ध्वजारोहण कर विधिवत कैम्प का शुभारम्भ हुआ। इसमें दस वर्ष तक के बच्चों ने ज़ोर शोर से भाग लिया।
दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण भव्य कैम्प फायर था। इसकी कैम्प में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमे कब चारो दिशाओ से आकर अग्नि प्रज्वलित कर सौहार्द, प्रेम और शांति की प्रार्थना करते है। कब ने पूरे जोश से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन,चित्र प्रदर्शनी, मॉडल प्रदर्शन,नृत्य तथा गायन के कार्यक्रम में भाग लेकर किया।
छोटे-छोटे प्राथमिक विभाग के बच्चो द्वारा इस कार्यक्रम के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला। के.वी एंड्रयूज़ गंज आ कर बच्चे बहुत प्रसन्न थे।
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag