उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर सक्रिय नजर आ रही है और इसी की बानगी जनपद रामपुर में उस समय देखने को मिली जब पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते एक लूट को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान चंद ही घंटों में हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम की इस सक्रिय भूमिका के मद्देनजर डीआईजी ने 50 हजार इनाम देने की घोषणा कर डाली है।
जनपद रामपुर के सैफ़नी थाना क्षेत्र में यहीं का अब्दुल अजीज नाम का व्यक्ति अपने 60 हजार रुपए की नगदी बैंक में जमा करने जा रहा था तभी लूट की फिराक में लगे दो बाइक सवारों ने उसका थैला छीन लिया और रकम लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सुरागकशी में आसपास के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे, जिसके बाद अपराधियों की तलाश शुरू की गई।
चंद ही घंटे के बाद पुलिस की बिलारी बॉर्डर के निकट बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी करवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।पुलिस ने उसके कब्जे से 49 हजार 500 रुपए की नकदी के साथ ही 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया।
घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं फरार लुटेरे की तलाश जारी है।
पुलिस की इसी सक्रिय कार्यवाही की जहां एसपी अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जमकर तारीफ़ की जा रही है वहीं डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद शलभ माथुर द्वारा टीम के पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया,”आज दोपहर 1:30 पर एक घटना घटी सैफनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फरीद वह अपनी गली से पैसा लेकर जा रहा था पैदल पैदल थैला लिए हुए जा रहा था उसके पीछे एक दो लोग चल रहे थे मैंने सीसीटीवी फुटेज देखा जब वह सड़क से ज्वाइन होती ही गली में पहुंचता है सामने एक मोटरसाइकिल वाला खड़ा रहता है वह थैला छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठ जाता है और भाग लेता है और वह पीछे पीछे चिल्लाता हुआ जाता है घटना घट जाती है ₹60000 लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था फरीद फिर वह थाने पहुंचता है भाग कर f.i.r. होती है मैं उस समय बिलासपुर थाने में बैठा हुआ था हमें सूचना मिलती है हमने कहा जाना नहीं चाहिए चेकिंग लगाई हम लोगों ने, मौके का सीसीटीवी फुटेज सामने वाली दुकान में कैद हो गया मौके पर हमारे सीओ अतुल पांडे पहुंच गए थे तुरंत उन्होंने वहां देखा और वीडियो पब्लिक वालों को दिखाया गया और गाड़ी का कलर ट्रेस हो गया और उसमें हमें नंबर भी मिला पूरा नहीं मिल पाया लेकिन उसके कपड़े से हम लोग फॉलो करते रहे तो बहुत सारी गाड़ियां चेक की, ऐसे ही करते-करते लगभग 5:00 बजे वह गाड़ी सामने आई वह भागे साडे 3 घंटे के अंदर दोनों तरफ से फायरिंग हुई एक्सचेंज ऑफ़ फायर में उसे चोट लगी और उससे ₹49500 तत्काल मिल गए जो दूसरा था वह मौके का फायदा उठाकर भाग लिया जिस को गोली लगी है उसको छोड़ कर भाग लिया है अभी कमिंग हम लोग कर रहे हैं नाम पता एड्रेस हो गया है क्योंकि एक हमारे कब्जे में आ गया था उसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है क्योंकि बड़ी कामयाबी रही पुलिस की भले ही छोटा अमाउंट हो इससे यह मैसेज जाता है कि अच्छी उपलब्धि रही पुलिस की, हमारे डीआईजी महोदय ने हमारी टीम को 50,000 इनाम दिया बोले जितनी रिकवरी हुई उतना इनाम देता हूं।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी