शारीरिक रूप से अक्षम प्राइवेट अध्यापक शिव सिंह का प्रकरण भी अलोक मौर्या जैसा ही है।
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की कहानी ने खूब मीडिया की सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने बड़ी ही दिलचस्पी से इनकी खबरें देखीं और सुनी। इन सबके बीच रामपुर जनपद में शारीरिक रूप से अक्षम प्राइवेट अध्यापक शिव सिंह का प्रकरण भी आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या से मिलता हुआ है।
दरअसल अध्यापक शिव सिंह ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर स्वास्थ्य विभाग में आशा बहू की नौकरी लगवादी। लेकिन शिव का आरोप है कि पत्नी ने नौकरी मिलने के बाद उसके साथ बेवफ़ाई करते हुए ना सिर्फ अपने प्रेमी के साथ ढाई साल पहले शादी कर ली बल्कि अपनी 3 साल की बच्ची सहित पति और दो पुत्रों को भी ठुकरा दिया है।
यह है पूरा मामला
जनपद रामपुर के कैमरी थाना अंतर्गत ग्राम गंगापुर के रहने वाले शिव सिंह शारीरिक रूप से अक्षम है और वह अपना निजी स्कूल चलाते हैं। उनका 8 साल पहले मूल रूप से बिहार की रहने वाली निशा देवी से विवाह हुआ था।
वैवाहिक जीवन के दौरान दोनों ही पति पत्नी से दो बेटे और एक बेटी पैदा हुई जिनमें से सबसे बड़े बेटे सनी की आयु इस समय 16 वर्ष है, उससे छोटे बेटे सूरज की 14 और बेटी की मात्र 6 साल है।
शिव सिंह ने अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी होने के दौरान बहुत सारे सपने संजोये थे, जिनको खुद पूरा करने के बजाए उसने अपनी पत्नी निशा देवी को आगे बढ़ा कर पूरा करने की कोशिशें शुरू करदीं।
दिव्यांग पति ने बड़ी मुश्किल से जैसे तेसे करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया। पहले आठवां, फिर हाईस्कूल और उसके बाद इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दिलाने में सफल हुआ। जब पत्नी की पढ़ाई पूरी हो गई तो उसे जुगाड़ तुगाड़ लगा कर गांव में ही आशा के पद पर नियुक्त करवा दिया।
ये भी पढ़ें:-
उत्तर प्रदेश: ज्योति मौर्य मामले में नया मोड़, अब शादी को लेकर हुआ नया…
SDM ज्योति मौर्य केस के बीच वायरल हुई IAS अनु कुमारी की कहानी, जानें…
लेकिन अब शिव का आरोप है कि निशा देवी ने आशा बनने के बाद कई वर्ष तक उसके और बच्चों के साथ जिंदगी ठीक-ठाक गुजारी। इसी बीच शिव और निशा के बीच में एक अन्य व्यक्ति की एंट्री हुई, जिसका परिणाम यह हुआ कि ढाई साल पहले निशा अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।
अब शिव और उसके निशा को वापस पाने के लिए तरस रहे हैं लेकिन अब तक परिवार की खुशियां बिखरी हुई हैं और निशा देवी पढ़ लिख कर कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचने के बाद किसी और के घर की शोभा बनी हुई है।
अध्यापक शिव सिंह शारीरिक रूप से अक्षम है लेकिन फिर भी अपने बच्चों को पिता का पूरा प्यार देने का हर जतन करते नजर आते हैं। उनके निजी स्कूल में मौजूद दीवारों पर पढ़ाई लिखाई से संबंधित कई तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं। लेकिन पत्नी की बेवफाई ठीक दीवारों पर लिखे स्लोगन से उलट है।
शिव सिंह अपने परिवार के बिखरने का कारण पत्नी को उनके द्वारा पढ़ा लिखा कर नौकरी पर लगवाने को मानते हैं। सरकारी दस्तावेजों यानी आधार कार्ड और जमीन की खाता खतौनी में भी उनका नाम निशा देवी के पति के रूप में दर्ज है लेकिन बेवफा पत्नी अब पति और बच्चों को त्याग कर अपनी सरकारी नौकरी के घमंड में किसी गैर मर्द की हो चुकी है।
पीड़ित शिव सिंह,निशा देवी और रामचंद्र की कहानी आलोक मौर्य, पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की तरह ही नजर आती है। दोनों की ही इस अजीब कहानी में पति-पत्नी के बीच में वह के दखल ने कोहराम मचा रखा है। उधर आलोक मौर्य अपने बच्चों की वजह से अपनी पत्नी ज्योति मौर्या की कथित बेवफाई को भुलाने के लिए तैयार है तो इधर भी कुछ इसी तरह अध्यापक शिव सिंह बच्चों की वजह से ही अपनी पत्नी निशा देवी की कथित करतूत को भूल जाने के लिए तैयार हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक