संभल/उत्तर प्रदेश[दानिश]- उत्तर प्रदेश में संभल ज़िले के चंदौसी में एक दारोग़ा की बुज़ुर्ग पत्नी, उसके देवर और घर की नाबालिग नौकरानी की हथोड़े से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या किए जाने की वारदात सामने आई है.
संभल ज़िले के एक शहर की पॉश और सुरक्षित समझी जाने बाली कालोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात की खबर सुन आई जी मुरादाबाद ने खुद मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की तफ़्तीश की. दारोगा की बुज़र्ग पत्नी, उसके देवर और घर की नौकरानी की हत्या की अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची सकी है. आई जी मोरादाबाद ने जिले के एस पी को ट्रिपल मर्डर के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं.
संभल जिले में सनसनी फैलाने बाली ट्रिपल मर्डर की यह वारदात संभल ज़िले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की पॉश और सुरक्षित समझी जाने वाली तेग बहादुर कालोनी की है. शहर की सबसे ज़्यादा महफूज़ समझी जाने वाली इस तेग बहादुर कालोनी में दिवंगत दारोग़ा सत्य पाल की बुजुर्ग पत्नी संतोष देवी अपने देवर केसर सिंह और घरेलू नौकरानी के साथ रहती थीं. बुजुर्ग संतोष देवी के रिश्तेदार 2 दिन से उन्हें फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन संतोष देवी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. रिश्तेदारों ने फोन स्विच ऑफ आने पर चंदौसी में रह रहे एक दुसरे रिश्तेदार को फोन कर संतोष देवी का हाल चाल जानने के लिए उनके घर भेजा. रिश्तेदार जब संतोष देवी के घर पहुंचे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. घर के अंदर बुजुर्ग संतोष देवी और उनके अधेड़ देवर केसर सिंह और नाबालिग घरेलू नौकरानी के शव पड़े हुए थे. तीनों लोगों की हत्या गला काटने के बाद सिर पर हथोड़े का वार करके की गई थी. फ़र्श पर हर तरफ खून ही खून फैला नज़र आ रहा था.
अंदर का यह खौफनाक नजारा देख बुजुर्ग संतोष देवी के रिश्तेदार ने पुलिस को ट्रिपल मर्डर की सूचना दी तो सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आई जी मुरादाबाद, ज़िले के एस पी यमुना प्रसाद, एडिशनल एस पी पंकज पांडेय पुलिस फ़ोर्स केसाथ आनन् -फानन में घटना स्थल पर पहुँच गए. ट्रिपल मर्डर की तफ्तीश के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी हत्या का सुराग तलाशने के लिए घटना स्थल पर पर बुलाई गई.आई जी रमित शर्मा और एस पी यमुना प्रसाद ने भी बारीकी से घटना स्थल की जांच की. पुलिस की घटना स्थल पर खून से सना एक हथोड़ा भी मिला. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई की बुजुर्ग महिला संतोष देवी, उनके देवर और घरेलू नौकरानी की हत्या लघभग 2 दिन पहले हुई है.पुलिस ट्रिपल मर्डर की शुरूआती तफ्तीश के बाद अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. दरअसल पुलिस को हत्या की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. आई जी रमित शर्मा ने एस पी यमुना प्र्शाद को ट्रिपल मर्डर के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं.
- हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया
- सोशल मीडिया पर दोस्ती: एक लड़की से मिलने के लिए भारतीय युवक सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया
- इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 2024 का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
- केरल की नर्स को फांसी की सज़ा, यमन के राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी, प्रिया को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम
- दिल्ली: शाहीन बाग में वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश कर रहे 6 आरोपी गिरफ्तार