Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
रामपुर में प्रेमी जोड़े को गोली मारने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना टांडा क्षेत्र में आज से 2 दिन पहले शादीशुदा प्रेमी जोड़े को युवती के पिता और भाई ने गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। उसी मामले पर आज पुलिस ने युवती के भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है।
मामला दो नौजवान जवान युवक और युवतियों के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दोनों प्रेमी जोड़े एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती के परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
लव मैरिज से नाराज़ बाप ने बेटी-दामाद को गोली मारी
रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के सैदनगर निवासी प्रशांत नामक युवक जिसका प्रेम प्रसंग उत्तराखंड काशीपुर की एक युवती से चल रहा था। दोनों युवक और युवती शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे युवती ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रशांत से कोर्ट मैरिज की और उसके घर आकर रहने लगी।
11 सितंबर की रात को लगभग 10:00 से 11:00 के बीच युवती के पिता और भाई उसके घर पहुंचे और उसको समझा कर ले जाने की कोशिश की युवती ने जब जाने से मना किया तो उसके पिता और भाई ने अपने बेटी और दामाद दोनों पर गोली चला दी और फरार हो गए इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था आज पुलिस ने युवती के भाई और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है पिता अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,”थाना टांडा के सैदनगर कस्बे के एक लड़के ने उत्तराखंड के काशीपुर की एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था। अभी इसी सितंबर महीने में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन लड़की के परिवार वाले इसे प्रतिष्ठा का विषय बना कर काशीपुर से चलकर दामाद के घर पर आये और उन्होंने बेटी दमाद दोनों को जान से मारने का प्रयास किया। तत्काल सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें उठाकर अस्पताल ले आई। यहां से हायर सेंटर रेफर हुआ और वर्तमान में दोनों का जीवन बच गया है। डॉक्टर के हिसाब से अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने इसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत किया था और आज दो अभियुक्त जिसमें एक लड़की का भाई है और एक चाचा इनकी गिरफ्तारी हो गई है। पिता जो नामजद है वह अभी फरार है।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा