Globaltoday.in|गुलरेज़ खान|बरेली
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौर निवासी पाँच वर्षीय बच्चे को घर से ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है|
पाँच वर्षीय मृतक राज के पिता के मुताबिक पिछले काफ़ी समय से उत्नतराखण्ड निवासी राजू उनके घर में किराए पर रहता था। आरोप है कि बीती शाम आरोपी राजू ने चार बच्चों को अपनी मैक्स पिकअप गाड़ी में बिठाया। इसके बाद तीन बच्चों को गाँव में गाड़ी से उतार कर उनके पोते राज को साथ ले गया।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
देर शाम तक बच्चे के घर नहीं आने के बाद काफ़ी तलाश किया। इसी बीच जब गाँव के कुछ लोगों ने उससे अलग ले जाकर बात की तो उसने बताया कि बच्चे को मैंने पचास हज़ार में बेच दिया है। अगर बच्चा चाहिए तो पचास हज़ार रूपये देने होंगे।
परिजनों के मुताबिक उन्होंने उसको 50 हज़ार रूपये दिए और उसके साथ धौरा टाँडा पहुंचे। आरोप है कि वहाँ पहुँच कर उसने 5 हज़ार रूपये और लिए और मौके से फ़रार हो गया।
इसके बाद परिजन सुबह कोतवाली बहेड़ी पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। इसी बीच परिजन कोतवाली में ही थे लेकिन फ़ोन पर ख़बर मिली कि गाँव से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला है।
आनन-फ़ानन में पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम के साथ एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।