कृषि बिल (Farm Bills) के ख़िलाफ़ किसानों ने किया हाइवे जाम,देशभर में आंदोलन जारी

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

कृषि बिल (Farm Bills) विधेयक को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है आज भारतीये किसान यूनियन टिकैत की और से  देशव्यापी धरना प्रदर्शन किसानों ने किया।

कृषि बिल (Farm Bills) विधेयक को लेकर शुक्रवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए जो अभी भी जारी हैं।

उतर प्रदेश और पंजाब-हरियाणा में किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल (Farm Bill) के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में भी भारतीय किसान यूनियन के  हसीब अहमद ने सैंकड़ों किसानों को साथ लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

 कृषि विधेयक (Agriculture Bills) के विरोध में  सभी किसान रोड पर ट्रैक्टर और गाड़ियां सड़क पर खड़ी करके रोड बंद कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए थे।

किसानों की मांग थी इस काले कानून को वापस लिया जाए। यह कृषि बिल काला कानून है इससे किसानों को मुनाफा कम नुकसान ज्यादा होगा। इसी के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था। इस ऐलान पर सारे किसान अपने अपने जनपद में जमा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सड़क पर जुमे की नमाज़ भी पड़ी और इस काले कानून के खत्म करने के लिए खुदा से दुआ भी माँगी।

यूपी के रामपुर में सुबह से ही नेशनल हाईवे- 24 पर अंबेडकर पार्क के पास भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान इकट्ठा होने लगे थे। उनके साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद मौजूद थे। ये किसान कृषि विधेयक बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

अडानी -अम्बानी को फायदा पहुँचाने वाला बिल

इन किसानों ने पहले तो जमकर नारेबाजी की उसके बाद उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार ने जो कृषि विधेयक बिल पास किया है इससे किसानों को मुनाफा कम नुकसान ज्यादा होगा।

किसानों का कहना था कि यह बिल अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है और इसका किसान किसी भी कीमत पर इस बिल को पास होने नहीं देंगे। उन्होंने राष्ट्रपति से इस कृषि  विधेयक बिल को खत्म करने की मांग की है।

किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन का तीसरा दिन

ग़ौरतलब है कि कृषि विधेयक (Agriculture Bills) के विरोध में शनिवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति का पंजाब के अमृतसर में ‘रेल रोको’ आंदोलन जारी है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...