उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक बार फिर रिश्ते के चाचा ने अपने मासूम भतीजे की जान ले ली। हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
2 दिन से 7 वर्षीय मासूम अपने घर से लापता था और वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। अंत में मृतक का शव हत्या आरोपी के घर मिला। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर मृतक मासूम के शव को बरामद कर लिया है।
जनपद रामपुर के स्वार थाना अंतर्गत मोहल्ला चक निवासी घसीटा ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 7 वर्षीय पुत्र 2 दिन से लापता है और काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला है।
पुलिस हरकत में आई और सुरागकशी की गई
इस दौरान पड़ोसी फेज़ को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने इस घटना को अंजाम देना बताया और उसी की निशानदेही पर उसके घर में रखे ड्रम से मासूम का शव बरामद किया गया।
घटना के खुलासे के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी मृतक मासूम का रिश्ते का चाचा बताया गया है।
मृतक की मां यास्मीन का रो रो कर बुरा हाल है। उसके मुताबिक 6 या 7 साल की उम्र थी मेरे बच्चे की… 7 साल का बच्चा था मेरा और चंचल बहुत था। एडमिशन कराया था… स्कूल में पढ़ रहा था। हंसता खेलता रहता था। जिसने मारा है उनसे भी बोलता था, हंसता रहता था…आगे पीछे सब के रहता था। उसे यह तो पूछो क्यों मारा? क्या वजह थी ? कैसे मारा इतनी बेरहमी से तूने तुझे जरा भी शर्म नहीं आई जरा भी तरस नहीं आया तुझे उसके ऊपर? क्या मिला तुझे उसको मार के मैं इंसाफ चाहती हूं… मेरे बच्चे का बहुत दर्दनाक हश्र करा है उसने। मैं चाहती हूं उसके साथ भी ऐसा ही हो। उसको फांसी होना चाहिए और जल्द से जल्द जब ही मेरे दिल को तसल्ली मिलेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक कल 1 तारीख को घसीटा निवासी मोहल्ला चक थाना स्वार रामपुर द्वारा थाना स्वार पर आकर सूचना दी गई कि उसका पुत्र 31 तारीख की रात्रि 9:00 बजे घर से निकला था वापस नहीं आया इसकी खोजबीन की गई तो इस बच्चे का शव उसके घर के पास ही उसके पड़ोसी के घर में मिला इसका पड़ोसी इसके परिवार का ही है फैज़ मृतक का चाचा लगता है तो उसे गिरफ्तार किया गया हैं उसके द्वारा इस बच्चे की हत्या करके एक ड्रम में शव को रख दिया गया था अब आगे की विधित करवाई की जा रही है।
- Sopore Police Clarifies on Fake News Circulating on Social Media
- Some Gunshots Heard During Search Operation In Bandipora
- पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ कॉपीराइट मुद्दों का समाधान भी जरूरी: डॉ. शम्स इक़बाल
- Kashmir: J&K Govt condemns heinous Pahalgam terror strike
- Pahalgam attack: Police announces Rs 20 lakh cash reward
- JIH President, Syed Sadatullah Husaini Strongly Condemns Deadly Terror Attack in South Kashmir, Urges Swift Justice
- दक्षिण कश्मीर में हुए घातक आतंकवादी हमले निंदनीय, जल्द इंसाफ हो : सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी
- जॉर्डन ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर प्रतिबंध लगाया
- High Court of J&K and Ladakh pays homage to Pahalgam terror victims
- South Kashmir: Gunfight Rages in Tangmarg Kulgam
- Fire Erupted In Rainawari Srinagar, Fire Tenders On Job
- Shutdown Being Observed In Valley Against Pahalgam Terrorist Attack