UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप

Date:

यूपी उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। आठ सीटें विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं।

रामपुर (रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। ऐसे में रामपुर की बगल की सीट कुंदरकी में भी मतदान होना है जिसको लेकर सत्तापक्ष एवं विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इन्हीं में से कुछ नेता आजम खान के गृह जनपद रामपुर में भी पहुंच रहे हैं। फिलहाल बात हो रही है यूपी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की जो आज रामपुर पहुंचे और उन्होंने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए। इसके अलावा आजम खान से जुड़े कई सवालों के भी जवाब उन्होंने मीडिया को दिए।

उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर सियासी एतवार से वरिष्ठ नेता आज़म खान की वजह से सपा का गढ़ माना जाता रहा है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी की राजनीति मुरादाबाद मंडल की कई सीटों पर असर डालती दिखाई देती है।

20 नवंबर को कुंदरकी विधानसभा की सीट पर उपचुनाव में मतदान होना है। ऐसे में सपा अपना किला बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटी है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जैसे सरीखे नेता यहां पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अपनी नीतियां और सरकार की कमजोरी गिना चुके हैं। किसी कड़ी में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे रामपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मतदाताओं को सरकारी मशीनरी के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में वह मुरादाबाद रवाना हो रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से मुखातिब होकर उपचुनाव से जुड़े सवालों का बेवकी से जवाब दिया। वहीं उन्होंने इस चुनाव में सरकारी मशीनरी पर चुनाव को प्रभावित करने को लेकर कई तरह के गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। इन सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.