UP Crime News : दबंगों ने फूंका गरीब का आशियाना, हजारों की नकदी समेत कई सामान जलकर खाक

Date:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक गरीब व्यक्ति ने गांव के दबंगों पर उसके छप्पर नुमा बने घर को जलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया।

भीषण गर्मी और चल रही हवाओं के बीच घर में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों को डर था कहीं आग गांव में ना फैल जाए.मौके पर पहुंचे लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही घर में रखा सारा सामान और नगदी जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने परिवार के साथ थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के पिपरी महार गांव का है। यहां के रहने वाले एक गरीब व्यक्ति ने गांव के ही दबंग नवमीलाल और उसके बेटे पर घर जलाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह बाग की रखवाली कर रहा था, उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव के दबंग नवमीलाल और उसका बेटा हमारे घर पर आया और उसने हमारे छप्पर से बने घर में आग लगा दी। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने घर पर अकेली थी और घर के अंदर खाना बना रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related