UP Roadways: सड़क पर बस रोककर नमाज़ पढ़वाने पर कंडक्टर की सेवा समाप्त, ड्राइवर सस्पेंड

Date:

ड्राइवर का कहना है कि सवारियों ने बरेली में बैठने से पहले ही बोल दिया था कि वो रास्ते में नमाज़ पढ़ेंगे।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने नमाज़ के लिए रोडवेज बस रोकने के मामले में बरेली डिपो के बस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। इस बस के कंडक्टर के अनुबंध को भी समाप्त कर दिया गया है।

रामपुर पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जाँच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बस के ड्राइवर के नमाज़ के लिए बस रोकने पर कुछ लोग आपत्ति कर रहे हैं कि उसने नमाज़ पढ़वाने के लिए सरकारी बस क्यों रोकी? जिसपर ड्राइवर कह रहा है कि सवारियों ने बरेली में ही बोल दिया था कि 2 मिनट के लिए वो रास्ते में नमाज़ पढ़ेंगे। वीडियो में बस ड्राइवर हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द की बात करते हुए कह रहा है कि हम भो पूजा करते हैं…अगर वो नमाज़ पढ़ रहे हैं तो आपको क्या दिक़्क़त है…हम भी हिन्दू आदमी हैं…इसमें हिन्दू-मुस्लिम वाली बात थोड़ी है…” यह मामला शनिवार (3 जून 2023) का बताया जा रहा है।

गाड़ी नमाज़ के लिए नहीं पेशाब के लिए रोकी

बस के परिचालक मोहित यादव का कहना है कि बस में सवारियां कम थीं। जब ये दो सवारियां आयीं तो इन्होने हमसे पहले ही तय कर लिया कि हम रास्ते में 2 मिनट के लिए नमाज़ पढ़ेंगे। जब हम गाडी लेकर चले तो धमोरा और मिलक के बीच में कुछ सवारियों ने पेशाब करने के लिए गाडी रुकवाई तो हमने उन सवारियों से कहा कि आप यहीं नमाज़ पढ़लें आगे अब बस नहीं रुकेगी तो उन्होंने वहीँ नमाज़ पढ़ली। जितनी देर में सवारियों ने पेशाब किया उतनी देर में उन्होंने नमाज़ पढ़ली।

कैसे हुआ वीडियो वायरल

शनिवार (3 जून 2023) को यह जनरथ बस बरेली से गाजियाबाद के कौशाम्बी जा रही थी। शनिवार (4 जून 2023) को सत्येंद्र नाम के एक व्यक्ति ने खुद को बस यात्री बता कर परिवहन विभाग मुख्यालय को एक शिकायती ट्वीट किया। सत्येंद्र ने टिकट के साथ एक वीडियो भी अटैच किया था। इस वीडियो में सड़क पर 2 लोगों को नमाज़ पढ़ते देखा जा सकता है। जबकि बस के यात्री कंडक्टर से नमाज़ के लिए यात्रा रोके जाने का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि इन सभी के जवाब में कंडक्टर उन्हें हिन्दू-मुस्लिम न करने की नसीहत देता दिखाई दे रहा है।

सत्येंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा, “रात मैंने बरेली से दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की जनरथ बस ली। जिस का प्रस्थान समय 7pm था। बस 8:25 pm में रुकी। मैंने जा कर देखा कि 2 मुस्लिम बस से उतरे और बस के सामने बैठ कर नमाज़ पढ़ने लगे। मैने बरेली डिपो के ARM,SM,RM से शिकायत की है।

सत्येंद्र की इस शिकायत पर बरेली डिपो के ARM ने अगले दिन 5 जून 2023 (सोमवार) को कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस पर कार्यरत ड्राइवर कृष्ण पाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है और कंडक्टर मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी गई है। ARM के मुताबिक कंडक्टर मोहित यादव ने घटना को स्वीकार करते हुए इसे अपनी भूल माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related