ग्लोबलटुडे/दिल्ली[तरन्नुम अतहर]: सिविल सर्विसेज(मुख्य) परीक्षा ,2018 के आखिरी नतीजे आ गए हैं। इस बार की परीक्षा में पहले स्थान पर कनिष्क कटारिया हैं जबकि दूसरे स्थान पर अक्षत जैन और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं।
तीसरे स्थान पर टॉप करने वाले जुनैद अहमद यूपी में बिजनौर के नगीना कस्बे के रहने वाले हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया व् ज़कात फाउंडेशन की रेजिडेंशियल कोचिंग से तैयारी करने वाले जुनैद इतनी बड़ी सफलता हासिल करेंगे, किसी को यकीन नहीं था। आज वह अपने कस्बे नगीना ही नहीं बल्कि देश में आईएएस के तीसरे टॉपर के तौर पर पहचान बना चुके हैं।
महिलाओं में पांचवे स्थान पर रहीं सृष्टि जयंत देशमुख पहले नंबर पर हैं। जारी हुई लिस्ट के मुताबिक कुल 759 छात्र सफल घोषित किए गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग से 361 छात्र, ओबीसी वर्ग से 209, एससी वर्ग से 128 और एसटी वर्ग से 61 छात्र शामिल हैं।
अपने पहले प्रयास में 2 अंकों से रह जाने के बावजूद अक्षर जैन ने हार नहीं मानी और अपने अगले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया।
पास करने वाले स्टूडेंट्स की पूरी लिस्ट देखें
अक्षत जैन ने संवाददाता से कहा कि यह परीक्षा आपसे दृद निष्ठा और परिश्रम मांगती हैं।अगर आप पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी करोगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।