आज़म खान को एक और झटका, वक़्फ़ बोर्ड ने छीना जौहर ट्रस्ट से मुतवल्ली का ओहदा

Date:

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को वक़्फ़ संख्या 157 के मुतवल्ली पद से हटाकर अपना एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया है और जगह वापस उन्हीं ग़रीब यतीमों को आवंटित कर दी है।

[quads id=2]

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

 रामपुर(Rampur) में साल 2016 में यतीमों को बेघर करके वक़्फ़ 157 में आज़म खान(Azam Khan) के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई।

रामपुर में सामाजिक कार्यकर्ता फैसल खान लाला (Faisal Khan Lala) ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड(Sunni Waqf Board) ने जौहर ट्रस्ट को वक़्फ़ संख्या 157 के मुतवल्ली पद से हटाकर अपना एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्ति कर दिया है और जगह वापस उन्हीं ग़रीब यतीमों को आवंटित कर दी है जो परिवार यहां 50-60 सालों से रहते आए थे।

बोर्ड ने 26 परिवार को जगह आवंटित की है। बोर्ड ने आदेश की कॉपी जौहर ट्रस्ट को भेजने के साथ ज़िलाधिकारी रामपुर तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर को भी भेजी है।

 फैसल लाला ने बताया कि 31 मार्च को बोर्ड का कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही चेयरमैन ज़फ़र फ़ारूखी ने 20 मार्च को जौहर ट्रस्ट को टर्मिनेट करके वक़्फ़ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर  जुनैद खान को वक़्फ़ संख्या 157 का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्ति कर दिया था जिसके बाद एडमिनिस्ट्रेटर ने उसी दिन 26 ग़रीब यतीम परिवारों को जगह आवंटित कर दी थी।

बोर्ड ने आदेश की कॉपी रामपुर के डीएम-एसपी सहित जौहर ट्रस्ट को भेज दी थी परंतु लॉक डाउन की वजह से आदेश अब मिला पाया है।

विदित हो कि साल 2016 में आज़म खान वक़्फ़ मंत्री थे तब जौहर ट्रस्ट को वक़्फ़ संख्या 157 यतीमखाना रामपुर का मुतवल्ली बनवा दिया था जिसके बाद वहां से सैकड़ो यतीमों को न सिर्फ बल पूर्वक बेदख़ल कर दिया गया था बल्कि उनके घरों पर बुलडोज़र चलवा कर आज़म खान ने वहाँ स्कूल की बिल्डिंग खड़ी कर दी थी। 

वहीं यतीमखाना की जमीन पर जो गरीब परिवार रहते थे उन परिवारों के मुखिया से बात की तो सभी ने अपनी खुशी जाहिर की साथ ही साथ उन्होंने सबसे पहले जिला अधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया और साथ ही साथ उनकी लड़ाई लड़ रहे सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

 वहीं फैसल लाला के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली 80 साल की बुज़ुर्ग महिला शहजादी बेगम  से हमने बात की तो उन्होंने बताया,”हमें आजम खान ने परेशान कर दिया, पांचवीं साल लग गई बर्बाद कर दिया, जगह लेकर बेचैन कर दिया। हर मुसीबत उठा रहे हैं… बच्ची बच्चे सब परेशान हैं। बुजुर्ग शहजादी बेगम ने कहा हमें जगह मिल गई इस बात से वे खुश हैं। उन्होंने  जिलाधिकारी का शुक्रिया अदा किया और साथ ही साथ फैसल लाला का भी शुक्रिया अदा किया।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना

    राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मुख्यालय में 'जनजातीय भाषाएं...

    Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena

    Lecture on ‘Tribal Languages and Tribal Lifestyles’ at the...

    आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

    रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.