Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क
बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी(Bappi Lehri) का मंगलवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 साल के थे। बप्पी लहरी ने भारतीय फिल्मों में बहुत सारे हिट गाने दिए हैं।
बप्पी दा और डिस्को किंग ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर
बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी का जन्म पश्चिम बंगाल में 27 नवंबर 1952 को हुआ था। उनको बप्पी दा और डिस्को किंग ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता था।
बप्पी लहरी जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे। वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। फेफड़ों में खराबी आ जाने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बप्पी लाहिड़ी का असली नाम
बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिरी था। उनका जन्म पश्चिम बंगाल में 27 नवंबर 1952 को हुआ था। बप्पी लहरी को डिस्को किंग ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता था।
बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए। उन्हें भारत में डिस्को बीट्स और पॉप म्यूजिक की शुरुआत करने वाला माना जाता है। आई एम ए डिस्को डांसर, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा- तम्मा… जैसे गाने उनके मशहूर गाने हैं।
सोने की मोटी चेन और चश्मा पहनने के लिए पहचाने जाने वाले गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे। इन फिल्मों में ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ फ़िल्में शामिल हैं। उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ‘बागी 3′ के लिए ‘भंकस’ था।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई