VHP के कार्यकर्ताओं ने “हिन्दुस्तान मुर्दाबाद” के लगाए नारे, वीडियो हुआ वाइरल

Date:

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ़ पूरे देश में लोगों का आक्रोश,ग़म और ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है। शहीदों के गाँव में हर तरफ़ सदमा पसरा है।इसी के चलते उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों की याद में विरोध प्रदर्शन किया।
लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारे भी लगाए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कार्यकर्ता भारतीय सेना ज़िंदाबाद का नारा लगाते लगाते,हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगते हैं। ये कार्यकर्ता सिर्फ नारे ही नहीं लगा रहे बल्कि हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर हँसते हुए भी देखे जा सकते हैं।


वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज 18 के पत्रकार क़ाज़ी फ़राज़ अहमद ने लिखा, “गोंडा (यूपी) में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य ने ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो दिया। अपनी गलती का एहसास करने से पहले इन्होंने तीन बार ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।”
हालांकि गोंडा पुलिस ने इस बात का खंडन किया है कि ये देश विरोधी नारे गोंडा में लगे हैं।पुलिस का कहना है कि इस खबर का संबंध थाना धानेपुर अंतर्गत मुजहेना ब्लॉक से है। जहाँ विश्व हिन्दू परिषद के कारकर्ताओं द्वारा भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले का विरोध किया जा रहा था।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए

जयपुर में एक अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के...

गाजा: अल-कुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता ‘अबू हमजा’ इजरायली हमले में शहीद

फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड के...

बलूचिस्तान विश्वविद्यालय क्वेटा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया

क्वेटा में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए...