Violence in Kyrgyzstan’s Bishkek: बिश्केक हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा, किर्गिज़ उप विदेश मंत्री

Date:

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भड़की हिंसा के बीच से 180 पाकिस्तानी छात्र लाहौर सुरक्षित पहुंचे।

किर्गिस्तान के उप विदेश मंत्री का कहना है कि सरकार कल के हमले के अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक़ डार के निर्देश पर किर्गिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत हसन ज़ैग़म ने किर्गिस्तान के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की। बैठक में राजदूत ने बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों की स्थिति और उनके परिवारों की चिंताओं के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर किर्गिस्तान के उप विदेश मंत्री ने कहा कि बिश्केक में अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और स्थिति अब सामान्य हो गई है, जबकि स्थानीय पुलिस सभी छात्रावासों को पूरी सुरक्षा प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तानियों समेत 14 विदेशी नागरिकों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, जबकि एक पाकिस्तानी नागरिक का इलाज चल रहा है।

उप विदेश मंत्री ने आगे कहा कि किर्गिस्तान के राष्ट्रपति इस मामले पर सीधे नजर रख रहे हैं और सरकार कल के हमले के अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

बता दें कि विदेश मंत्री इस्हाक़ डार ने बिश्केक में स्थानीय लोगों के हमले में पाकिस्तानी छात्रों के घायल होने के मामले पर विदेश कार्यालय को नजर रखने का निर्देश दिया और पाकिस्तानी नागरिकों को पूरी सहायता और सुविधाएं मुहैया कराने को कहा।

उधर किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हिंसा के बीच 180 पाकिस्तानी छात्र लाहौर पहुंच चुके हैं। छात्रों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। जहां पर आंतरिक मंत्री ने उन छात्रों का स्वागत किया। 

क्या हुआ था किर्गिस्तान में ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किर्गिस्तान में लोकल छात्रों ने बाहर से पढ़ने आये छात्रों पर हमले किये हैं। उनके हॉस्टलों में घुसकर उनकी पिटाई की है। किर्गिज पुलिस ने कहा कि उन्होंने हिंसा रोकने के लिए मध्य एशियाई देश की राजधानी में सेना जुटाई थी, लेकिन सैकड़ों किर्गिज लोगों ने पाकिस्तानियों सहित विदेशी छात्रों के आवास वाली इमारतों पर हमला कर दिया था। पाकिस्तानी दूतावास के अनुसार, किर्गिज राजधानी में 13 मई को मिस्र के लोगों के साथ विवाद के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानियों सहित विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया था। रिपोर्ट में किर्गिज स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि हिंसा में 29 लोग घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 14 विदेशियों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

भारत ने भी छात्रों को अंदर ही रहने की सलाह दी  

इससे पहले भारत ने भी हिंसा पर चिंता जाहिर की थी। साथ ही भारतीय छात्रों को सतर्क रहने के लिए कहा। भारतीय दूतावास ने छात्रों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी थी। साथ ही कहा कि आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करें। भारतीय दूतावास ने अपने 24-7 संपर्क नंबर 0555710041 भी जारी किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.