मौलवियों की बीवियां क्यों होती हैं इतनी खूबसूरत ?

Date:

इस्लाम धर्म से पहले लड़कियों को जिंदा दफनाने की परंपरा थी, जिसे इस्लाम ने खत्म कर दिया और महिलाओं को पुरुषों के बराबर के अधिकार दिए। इस्लाम ने माँ के क़दमों में जन्नत रखदी और बेटी को अल्लाह की रहमत बताया। पत्नी के रूप में आदमी को दुनिया में सबसे अच्छा, सबसे सुंदर और प्यार भरा रिश्ता क़रार दिया और उसे अपार इज़्ज़त और एहतराम दिया।

इस्लाम में महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए कहा गया है, हालांकि इस सिलसिले में एक मौलाना का बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ जिसमें उन्होंने इस धारणा पर कि ‘मौलवियों की बीवियां ज्यादा खूबसूरत होती हैं’ पर ऐसी अनोखी मिसाल पेश की है कि दुनिया भर के मुसलमान दीवाने हो गए हैं।

फेसबुक पर वायरल हुए वीडियो में मौलाना मौलाना साहिब कहते हैं कि मैं एक प्रोग्राम में शामिल हुआ जिसमें ईसाई और मरजई शामिल थे। उन्होंने मुझसे सवाल किया कि एक बात तो बताएं ज़्यादातर मौलवियों की बीवियां सुंदर क्यों होती हैं ? मैंने कहा कि यह तो अल्लाह का रहम और और फज़ल है। वह कहने लगे कि कितने भी दुनियादार लोग हैं, उनकी बीवियां तो इतनी सुंदर नहीं होतीं ?

पर्दे की लाज

मौलाना साहब ने कहा कि प्रोग्राम में शामिल इन लोगों ने दुनियादार लोगों की कई तरह की औरतों की मिसाल पेश की और कहा कि इन सभी तरह की औरतों में देखा गया है कि मौलानाओं की बीवियां ही सबसे सुंदर होती हैं। मौलाना साहब ने कहा कि मैंने उन्हें संबोधित करते हुए जवाब दिया कि इसमें कोई शक नहीं है, अल्लाह का शुक्र है, आप लोगों को एहसास ही नहीं है कि अल्लाह ने पर्दे की लाज राखी है।

पर्दे की एहमियत

मौलाना ने कहा,” ज़रा सोचिये एक जिस्म जिसपर पर दिन भर गंदगी पड़ती है, धूल उड़ती है, पूरे समाज की बुरी निगाहें पड़ती हैं और फिर चेहरे को बनने संवरने के लिए तरह तरह के कैमिकल से बनी रंग-बिरंगी क्रीमों का इस्तेमाल करती हैं जिससे एलर्जी और स्किन की अन्य बीमारियां पैदा होती हैं। अल्लाह का शुक्र है कि हमारी औरतें आपकी औरतों की तरह बन संवरकर नहीं बल्कि एक हिजाब डालकर निकलती हैं और जो चीज़ पर्दे में यानि ढकी होती है उसपर सूरज की किरणें नहीं पड़ती हैं और वो बुरी निगाहों से भी महफूज़ रहती हैं मौलाना ने जवाब दिया।

मैंने उन्हें एक मिसाल दी कि आप अपने आपको ही देखें प्रोफेसर साहब, आप अपनी पिंडली पर नज़र डालें और उस हिस्से को देखें जहाँ तक आपकी पेंट है और उस हिस्से को देखे जो खुला रहता है, आप पैर के उस हिस्से को देखें जहां जूता पहना जाता है और तुलना करें, और आप उन लोगों के हाथों को देखें जिन्होंने आधी आस्तीन की शर्ट पहनी हो, उनके हाथ के निचले हिस्से को देखें और फिर कोहनी के ऊपर के हिस्से को देखें, अंतर स्पष्ट हो जाएगा। यह जवाब सुनकर सभी लोगों ने हाँ में सर हिलाया और कहा कि हाँ ये फ़र्क़ तो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...

इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा

इजरायली सेना ने हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब...

Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official

Srinagar, November 2: An army soldier was killed in...

स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन

रामपुर: शुक्रवार 1 नवंबर को जनपद रामपुर की तहसील...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.