हिन्दुस्तानी पायलेट अभिनंदन के हेलमेट को पाकिस्तान ने अपने एयरफोर्स म्यूज़ियम का हिस्सा बनाया
पाकिस्तान ने अभिनंदन की घडी,वर्दी और जहाज़ के हेलमेट को अपनी ही कस्टडी में रक्खा है।
ग्लोबलटुडे न्यूज़[वेब डेस्क]: पाकिस्तान ने हिंदुस्तानी पायलेट अभिनंदन का सामान अपने पास ही रक्खा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ उनकी वर्दी,घड़ी और जहाज़ के हेलमेट को पाकिस्तान ने एयरफोर्स के म्यूज़ियम का हिस्सा बनाया है।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के क़ब्ज़े थे।पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को तो जुमे के रोज़(1 मार्च) को भारत को सौंप दिया था। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का चश्मा,घडी और एक अंगूठी तो वापस करदी थी लेकिन उनका कुछ सामान पिस्तौल,हेलमेट और वर्दी अपने पास ही रोके रक्खा जिसको अब पाकिस्तान अपने म्यूज़ियम का हिस्सा बना रहा है।