सम्भल: मज़दूर की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, हत्या का आरोपी गिरफ़्तार

Date:

हाइलाइट्स

  • सम्भल में सनसनीखेज वारदात
  • मज़दूरी मांगने पर हुई हत्या
  • लोहे की रॉड से पीट कर मार डाला

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

यूपी के जनपद सम्भल (Sambhal) में एक मजदूर की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई कि उसने अपनी मजदूरी का पैसा मांग लिया।

सनसनीखेज वारदात बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा जय सिंह की है, जहां मलखान नाम के शख्स की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

मज़दूरी मांगने को लेकर हुआ विवाद

बतादें कि मृतक मलखान गांव के भूरे का मकान बना रहा था। मकान निर्माण का कार्य काफी दिनों से चल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम मलखान सिंह और भूरे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि भूरे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मलखान सिंह को अधमरा कर दिया।

उपचार के दौरान मज़दूर की मौत

ज़ख़्मी मलखान को आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मलखान की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा और मुख्य आरोपी भूरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

हत्या का आरोपी गिफ़्तार

उधर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दोनों एक ही परिवार के लोग हैं। किसी बात को लेकर मलखान सिंह की लोहे की रॉड से पीट कर हत्या कर दी गई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्यवाही की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

डेनमार्क में पवित्र कुरान के अपमान का पहला मामला दर्ज

डेनमार्क में पवित्र कुरान के अपमान का पहला मामला...

ट्रंप की टीम में शामिल हुए दो भारतवंशी, रिकी गिल और सौरभ शर्मा को दी गई अहम जिम्मेदारी

न्यूयॉर्क, 25 जनवरी (आईएएनएस): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो...

महाकुंभ नगर: 2 गाड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने पाया काबू

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी (आईएएनएस): महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र...