Globaltoday.in| राहेला अब्बास | रामपुर
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एवं MLC सुनील सिंह साजन (Sunil Singh Sajan ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमलावर होते हुए पूछा है कि “मुख्यमंत्री जी आप उत्तर प्रदेश को देश के संविधान से चला रहे हैं या नागपुर के विधान से, जिसमें लिखा है कि आप पिछड़ों और दलितों को कीड़ा- मकोड़ा समझेंगे।
सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को उनका बयान याद दिलाते हुए कहा “वैसे आप अपने बयान में पहले भी बोल चुके हैं कि दलित और पिछड़े सांप-छछूंदर से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपनी सोच को बदलिए वरना सबकी हाय लगेगी।
बाराबंकी में मिला दलित बेटी का शव
बाराबंकी में दिल दहलाने वाली जो घटना हुई है उसके लिए भी प्रदेश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी । बाराबंकी में दलित बेटी का शव मिला है, जिन परिस्थितियों में शव मिला है उससे लगता है कि हत्या से पहले दुष्कर्म हुआ है।
रावण राज से भी खराब राज
सुनील सिंह ने कहा,”योगी आदित्यनाथ जी आपका राज तो रावण राज से भी खराब है। रावण राज में कम से कम सीता मैया सुरक्षित तो थीं। योगी जी आपके राज में न सीता (बहन-बेटियां ) सुरक्षित हैं, न सबरी सुरक्षित हैं, न गीता , ना सरस्वती और ना ही दुर्गा सुरक्षित हैं।
आप कर क्या रहे हैं ! आपको बेटियों की हाय लगेगी योगी जी और यही हाय आप को बर्बाद कर देगी।
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए