आज़म खान पर एफआईआर दर्ज

Date:

सपा के वरिष्ठ नेता मो आज़म खान पर सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी सम्पत्ति अधिग्रहण करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज हुआ है

रामपुर/सऊद खान: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के नवनिर्वाचित सांसद मौ आज़म खां की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। आज़म खान पर अब सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक सम्प्पति पर बिना अनुमति के अधिग्रहण करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज हुआ है।
आपको बता दें मौ आज़म खान जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं और जबसे जौहर यूनिवर्सिटी की बुनियाद रखी गयी है तब से लेकर अब तक जौहर यूनिवर्सिटी किसी न किसी कारण चर्चाओं में रही है। अब यूनिवर्सिटी के लिए नदी की भूमि पर क़ब्ज़ा करने के आरोप में मौ आज़म खान पर मुक़दमा दर्ज हुआ है।

एसपी शिवहरि मीना ने हमारे संवाददाता को बताया कि नायाब तहसीलदार सदर के जी मिश्रा की ओर से थाना अज़ीमनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें सरकारी कार्य मे बाधा और सार्वजनिक सम्प्पति पर बिना किसी अनुमति के अधिग्रहण करने का आरोप मौ आज़म खां पर लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा फ़ोटो- ग्लोबलटुडे
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा फ़ोटो- ग्लोबलटुडे

इस संधर्भ में सार्वजनिक सम्प्पति निवारण अधिनियम के अंतर्गत धारा 3, 4 और धारा 332 के तहत मौ आज़म खान, यूनिवर्सिटी के चांसलर आर ए कुरैशी और यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के अधिकारी आले हसन खां पर मुक़दमा दर्ज हुआ है,,जिसकी जांच की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान: नुश्की में आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए

नुश्की: नुश्की में आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई...

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...