उत्तर प्रदेश/मेरठ[परवेज़ चौहान]: मेरठ में एक बार फिर संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सूचना पर कई थानों की पुलिस और एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच गए और लोगों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है
आपको बता दें मेरठ के हसनापुर इलाके के किशोर पुर गांव में आज सुबह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली थी। ये मूर्ति अंबेडकर भवन में लगी थी। मूर्ति की हालत को देखकर स्थानीय लोग आग बबूला हो गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। भीड़ ने जमकर हंगामा किया और उसके हर तरफ जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। सूचना पाते ही कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी यहां पहुंच गए। अधिकारी पब्लिक के मान मनोबल में जुटे हैं और अधिकारियों ने नई मूर्ति लगाने का भी आश्वासन दिया है। लेकिन बावजूद इसके हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की मानें तो असामाजिक तत्व हर बार 14 अप्रैल से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं और हर वर्ष इसी प्रकार मवाना इलाके में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को छत्ती ग्रस्त करके भाग जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही किया गया। ये असामाजिक तत्व चाहते हैं कि किसी प्रकार माहौल बिगड़े। क्योंकि चुनावी साल है और लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में यह किसी ने किसी की राजनीतिक साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि किस ने इस मूर्ति को क्षतिग्रस्त क्या है और उसके पीछे उसकी मंशा क्या थी। तमाम सवालों के जवाब पुलिस और प्रशासन ढूंढ रहा है लेकिन उधर लोगों का गुस्सा हर बार की हरकत को देख कर इस बार कुछ ज़्यादा ही बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि इस तरह के मामले समाज में किस तरह की मुश्किल पैदा करेंगे क्योंकि इन हालातों को देखकर तो यही लग रहा है कि हो ना हो चुनावी साल में कुछ ऐसा जरूर होगा जिससे देश के हालात ख़राब हो सकें और यह समाज के लिए काफी खतरनाक होगा।
मेरठ- एक बार फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गयी,हर साल तोड़ी जाती है मूर्ति
Date: