उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के दर्ज़ी की हत्या के बाद पूरे देश में हिन्दू संगठन के लोग सड़कों पर उतर आये हैं और हत्यारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उनकी सरकार किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने आरएसएस के साथ एक समन्वय बैठक में अपनी सरकार के इरादे साफ़ करते हुए कहा कि इस संबंध में गृह विभाग और प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन को चौकस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि कहीं भी कोई व्यक्ति अगर अमर्यादित या धार्मिक टिप्पड़ी करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने यह बातें राज्य सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दे दिए गए हैं कि धार्मिक, अमर्यादित या उन्माद से भरी टिप्पड़ी करने वाले व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाए।
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag