जयाप्रदा नहीं, ये होंगे रामपुर से बीजेपी के प्रत्याशी

0
398

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री बलदेव सिंह ने भूषण गुप्ता का नामंकन कराया।

रामपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर में सियासी पारा गरमा गया है। आज यहां सभी राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए दौड़ लगाई। आज नामांकन का आखरी दिन होने के कारण सभी प्रतियाशी अपने लाव लश्कर के साथ जिला कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंचे।

Bhushan Gupta
भूषण गुप्ता-रामपुर से बीजेपी के प्रत्याशी-फोटो ग्लोबलटुडे

रामपुर से भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को आज़म खान की पत्नी के मुक़ाबले में उतारा है। उनके नामांकन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी रामपुर पहुंचे। उन्होंने रामपुर में होटल रंगोली मंडप में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए अपील भी की।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता और जनपद रामपुर के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। रंगोली मंडप से जुलूस की शक्ल में भारत भूषण गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री बलदेव सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट में भूषण गुप्ता का नामांकन किया।

2 महीने बाद अपने समर्थकों के साथ रामपुर में नज़र आये आज़म खान(Azam Khan), साधा प्रशासन पर निशाना

नामांकन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा लोकतंत्र में नेता, व्यक्ति कोई बड़ा नहीं होता। लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है। जनता जिसे चाहती है उसे वोट देती है और जनता ने आजम खान को उनकी परिवार के कई लोगों को आंखों पर बैठाया और उनको जिताया है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने कहा मैं मोदी जी और योगी जी की नीतियों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाऊंगा और जनता से में वोट की अपील करूंगा।

ये भी पढ़ें:-