भारत के सबसे बड़े मीडिया हाउस टीवी टुडे (Tv Today) ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के आर अरोड़ा की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 30 जून की आधी रात से ‘दिल्ली आजतक’ चैनल को बंद किया जा रहा है।
ये पत्र दिल्ली-एनसीआर के सभी डीपीओज के नाम से है। पत्र 30 मई, 2020 को जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि 30 जून की आधी रात से ‘दिल्ली आजतक’ चैनल को बंद किया जा रहा है।
टीवी टुडे(Tv Today) चार न्यूज़ चैनलों का संचालन करता है जिनमे आजतक (Aajtak), इंडिया टुडे( India Today) ,तेज़ (Tez) और दिल्ली आजतक (Dilli Aaajtak) शामिल हैं।
दिल्ली आजतक चैनल के सभी आपरेशंस और ट्रांसमिशन को बंद करने संबंधी इस पत्र के जारी होने के बाद पुख्ता हो गया है कि देश का नंबर-1 न्यूज चैनल ‘आजतक’ चलाने वाली जैसी कंपनी भी देश में मंदी का शिकार है और कोरोना के चलते लाकडाउन जैसे मुश्किल हालात में एक न्यूज़ चैनल बंद करके मीडियाकर्मियों के लिए मुश्किल हालात पैदा कर रही है।
बतादें कि अभी भी दिल्ली आजतक चैनल का प्रसारण जारी है लेकिन उसपर रिकार्डेड कार्यक्रम ही दिखाए जा रहे रहे हैं।