दूध व्यापारी से फिरौती मांगने पहुंचे हथियारबंद बदमाशों को भीड ने धर दबोचा

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[उरूज आलम]:सरधना के कस्बा हर्रा में दूध व्यापारी से फिरौती मांगने पहुंचे हथियारबंद बदमाशों को भीड ने धर दबोचा। दरअसल सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा निवासी मुहम्मद अली दूध व्यापारी को पिछले चार दिनों से उधम सिंह के नाम पर फोन पर रंगदारी मांगने की धमकी दी जा रही थी। जिसे व्यापारी मजाक समझ कर अनसुना कर रहा था।

crowd
हथियारबंद बदमाशों को भीड ने धर दबोचा

हद तो तब हो गई जब हथियारबंद बदमाश रंगदारी मांगने व्यापारी के घर पर ही आ पहुंचे। और व्यापारी को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग करने लगे। बदमाशों से डरे सहमे व्यापारी ने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोगों की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया जबकी एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर सरूरपुर थाने ले आयी। सरूरपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल नौ जिंदा कारतूस और एक स्वीफ्ट डिजायर कर बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों पर कई थानों में पहले से ही काफी अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 12 लोगों की मौत की आशंका

इस्लामाबाद, 10 जनवरी: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस...

संयुक्त अरब अमीरात में नए पारिवारिक कानूनों की घोषणा की गई

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों...

Malaysia Open: सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

कुआलालंपुर, 10 जनवरी: भारतीय पुरुष युगल जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.