मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]- उत्तर प्रदेश के मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी टावर वाली गली में गली में अनवर नाम के व्यक्ति का तीन मंज़िला मकान का निर्माण चल रहा था जिसकी दूसरी मंज़िल का ढोला खोलते समय एक बड़ा हादसा हो गया। ढोला खोलते समय यह मकान भरभरा कर ज़मींदोज़ हो गया। इस मलबे के अंदर अनवर की पत्नि दब गई, जिसको मामूली चोटें आईं। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं अनवर की मानें तो उसका मकान का काम चल रहा था जिसके चलते दूसरी मंज़िल का ढोला खोला जा रहा था। ढोला खोलते समय जब यह मकान भरभरा कर गिर पड़ा तो इसमें उसकी पत्नी दब गई थी जिसको मामूली चोटें आई हैं। मकान के गिरने से क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री का माहौल फैल गया। बड़ा सवाल यही है कि रिहायशी इलाक़ों में 3 मंज़िला मकान बनाते समय मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की निगाह ऐसे अवैध निर्माणों पर क्यों नहीं पड़ती जिनसे आए दिन बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं।
मकान निर्माण के दौरान 3 मंज़िला इमारत गिरी, महिला इमारत मलबे में दबी
Date: