मेरठ/उत्तर प्रदेश[उरूज आलम]:मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कैलाश पुरी के गली नंबर 4 में नमकीन और आलू के चिप्स बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुँची तब तक आग फेक्ट्री में रखे डीज़ल तक पहुँच चुकी थी जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि फैक्टरी में डीजल के ड्रम आते हैं और रखे जाते हैं। फैक्टरी किसी देवेंद्र गुप्ता के नाम पर चल रही है ।
वहीं लोगों की माने तो फैक्ट्री नाजायज़ तरीके से चल रही थी। इस फैक्टरी में नमकीन बनाया जाता है। यह फैक्ट्री काफी सालो से सील है लेकिन सील लगे होने के बावजूद भी बड़े आराम से यह फैक्टरी चल रही थी। फैक्टरी आबादी वाले क्षेत्र में होने की वजह से सील हुई थी। घटना के बाद सीओ सिविल लाइन
राम अर्ज भी मौके पर पहुँचे और लोगो को समझाया।