Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर
12 साल पुराने रामपुर(Rampur) के सीआरपीएफ(CRPF) कैंप पर हुए आतंकी हमले(Terror attack) के मामले में आज अदालत ने अपना फैसला सुना ही दिया।
अदालत ने पांच आरोपियों को सीआरपीएफ(CRPF) हमले के मामले में दोषी करार दिया है जबकि दो को हमले में सीधे तौर पर भूमिका ना होने के चलते दोषमुक्त कर दिया है।
एक आरोपी अवैध शस्त्र रखने और पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद होने के मामले में दोषी करार दिया गया है। कुल मिलाकर आज के दिन अदालत ने 6 लोगों को दोषी करार दिया और 2 को बरी कर दिया।
दोषियों के लिए सजा की घोषणा अदालत ने अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि कल दोषियों को दिए जाने वाले दंड की घोषणा की जाएगी।