सीआरपीएफ(CRPF) आतंकी हमले का फैसला जल्द, कोर्ट ने फैसले के लिए 1 नवम्बर की तारीख तय की

Date:

Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जहां देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) पर लगी हैं, वहीं रामपुर(Rampur) में 12 साल पुराने सीआरपीएफ(CRPF) आतंकी हमले के मामले का फैसला भी आने वाला है। 12 साल तक चली सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 1 नवम्बर की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि लंबे इंतज़ार के बाद अब सीआरपीएफ आतंकी हमले के मामले में जल्दी ही दोषियों को सज़ा सुनाई जाएगी।

रामपुर में 31 दिसंबर 2007 और 1 जनवरी 2008 की मध्यरात्रि में जब दुनिया पटाखे छोड़ कर नए साल का जश्न मना रही थी तभी रामपुर में सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर पर आतंककियो ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए हमला कर दिया था। इस खूनी तांडव में 7 जवान शहीद हो गए थे और एक रिक्शा चालक की भी मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन मुजरिमों पर रामपुर न्यायालय में मुक़दमा चल रहा है और अब इस मामले की सुनवाई आखिरी पड़ाव पर है।

जी हां लगभग 12 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इसकी कई बार सुनवाइ भी हो चुकी है। अब इस केस में फैसले की तारीख 1 नवम्बर दी गयी है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि शायद 1 नवंबर को इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।

इस आतंकी हमले में शहीद होने वालों के नाम हैं-
1:हवलदार रामजी सरन मिश्र
2:हवलदार अफ़ज़ाल अहमद
3:हवलदार ऋषिकेश राय
4:सिपाही आनन्द कुमार
5:सिपाही मनवीर सिंह
6:सिपाही विक्रम कुमार
7:सिपाही देवेंद्र कुमार
8:किशन लाल रिक्शा चालक

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का 87 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का गुरुवार को चेन्नई में...

Thieves break into 4 shops, school in Mendhar Poonch, decamp with cash, valuables

Poonch, May 7(M S Nazki): Thieves struck at four...