लोकसभा चुनाव 2019-जमकर उड़ाया जा रहा आचार संहिता का मज़ाक, खुलेआम मंच पर बांटे जा रहे गिफ़्ट

Date:

मंच पर बटा गिफ्ट
मंच पर दिये गए गिफ्ट

लोकसभा चुनाव 2019-जमकर उड़ाया जा रहा आचार संहिता का मज़ाक, खुलेआम मंच पर बांटे जा रहे गिफ़्ट

ग्लोबलटुडे/सम्भल: सम्भल के रॉयल होटल से बेहद रोचक तस्वीरें सामने आई हैं। यहाँ पर कल 29 मार्च को सपा-बसपा गठबंधन का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया था।
इस सम्मेलन में खुलेआम मंच पर गिफ़्ट बांटे जा रहे थे और नाश्ता दिया जा रहा था। यहां गठबंधन के नाम पर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।
कभी वंदेमातरम और भारत माता को मुसलमानों के खिलाफ बता कर सुर्खियां बटोरने वाले सम्भल लोकसभा सीट से

शफीक उर रहमान बर्क़
शफीक उर रहमान बर्क़ का गिफ़्ट वितरण समारोह

सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार डॉ शफीकुर्रह्मान बर्क़ ने आज फिर से आचार संहिता को दर किनार करते हुए सम्भल के रॉयल होटल के सभागार में मंच पर कार्यकर्ताओ से जमकर गिफ्ट लिए।
दरअसल कार्यक्रम तो बसपा के पूर्व मंत्री अक़ीलुर रहमान के नाम पर आहूत किया गया था और इसमें बतौर महमान उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ताओ को बुलाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत में ही उम्मीदार शफीकुर्रह्मान बर्क और दूसरे मंच पर बैठे पदाधिकारियो को गिफ्ट बाँटने का सिलसिला शुरू हो गया।
अब ये देने वाले ही जाने की बन्द गिफ्ट में क्या दिया जा रहा था। बहरहाल यह पूरा कार्यक्रम सीधे तौर पर आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में जरूर आ गया है क्योंकि पूरे कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवार के साथ सपा जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

रोचक खबरें:-

  1. लाहौर हाईकोर्ट का इंटरनेट से बिना जांच किये पवित्र क़ुरान के सभी नुस्खों को हटाने का हुक्म
  2. आज़म खान के क़ब्ज़े से कैसे आज़ाद हुआ यूनानी अस्पताल
  3. सपा नेता पर क्यों हुआ मुक़दमा?
  4.  अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
  5. क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
  6. ईमानदार रिक्शा वाला सोनू

 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related