Globaltoday.in | हमीरपुर
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर(Hamirpur) की मौदाहा कोतवाली परिसर में कस्बा मौदाहा निवासी बीएसएफ जवान और पुलिस के बीच उस समय खासी उठा पटक हुई जब बीएसएफ़ जवान पर बिना उसकी शिकायत सुने पुलिस ने ताबड़ तोड़ तीन-चार मुक़दमे दर्ज कर दिये।
मौदाहा का रहने वाले शाहिद बीएसएफ 122 बटालियन दिल्ली में आरक्षी है। वह छुट्टी में घर आया था और अपने ट्रकों की देख भाल करते समय एक युवक के फोटो खींचने पर विवाद बढ़ा था।
पुलिस पर आरोप है कि उसने बिना सुने ही जवान पर मुकदमा दर्ज कर कर दिया।
मौदाहा कोतवाली के दारोगा गुलाब पर फौजी के परिजनों ने बदतमीज़ी व् बदसलूकी का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौदाहा कोतवाली के दारोगा गुलाब को निलम्बित कर दिया है।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए