हेल्प लाइन अगेंस्ट हेट-मोब लिंचिंग और नफ़रती हमलों के खिलाफ टोल फ्री नंबर लांच

Date:

इस हेल्पलाइन सेवा का परिचय कराते हुए यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के नदीम ख़ान ने कहा कि “भीड़ हमलों, लिंचिंग और नफ़रती हमलों को देखते हुए हम एक टोलफ्री हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं। ये हेल्पलाइन पीड़ितों का पक्ष जानने और उन्हें अदालतों में न्याय दिलाने के लिए शुरू की जा रही है।

ग्लोबलटुडे 13 जुलाई
तरन्नुम अतहर की रिपोर्ट


नई दिल्ली : यूनाइटेड अगेंस्ट हेट की ओर से आज दिल्ली प्रेस क्लब में भीड़ हिंसा और नफ़रती हमलों के खिलाफ एक टोल फ्री नंबर लांच किया गया। इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में देश के जाने माने वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेसर्स और वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी बात रखी और इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा को सराहा।
हेल्पलाइन सेंटर का उद्देश्य , भीड़ की हिंसा का शिकार लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में मदद करना, मीडिया के ज़रिए सही पक्ष की रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंटेशन और न्यायिक मदद की कोशिश करना और इस तरह के हमलों की घटनाओं का दस्तावेज़ तैयार कर उस पर चरणबद्ध आंदोलन की कोशिश करना है।”राज्य और केंद्र सरकारों ने ऐसी घटनाओं पर केवल बयानबाजी ही की है। सरकार के तमाम दावों के बावजूद भी घटनाएं रुक नही रही हैं।
केंद्रीय बजट आम आदमी के लिए काफी निराशाजनक है-जमाते इस्लामी हिन्द
फादर माइकल विल्लिएम ,फाउंडर अध्यक्ष, माइनॉरिटी क्रिस्चियन फोरम ने कहा कि यह एक अच्छी कोशिश है। ईसाईयों को भी निशाना बनाया गया और देश भर में कई घटनाएं हुईं हैं। इस संविधान को बचाने के लिए सबको सामने आना होगा। प्रेम भाईचारे का माहौल बना कर भारत को आगे बढ़ाना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, अपूर्वानंद,ने कहा हिन्दुस्तान की हकीकत यह है कि हर रोज़ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। संसद और मीडिया इस पर बात करे। मुसलमान, ईसाई और दलितों पर लगातार हिंसा हो रहा है।
प्रोफेसर रतनलाल ने कहा कि रोहित वेमुला से लेकर अब तक घटनाओं में कमी नही आ रही है। लगातार लोगों पर हमले हो रहे हैं। इस पर जल्द ही रोक लगनी चाहिए।

डॉक्टर कफ़ील ने आरएसएस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह लोग नफ़रत की बीज बोने का काम कर रहे हैं। योगी मोदी जी ने इसी को आगे बढ़ाया है। धर्म के नाम पर लोगों को मारा जाना बहुत निंदनीय है।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा कि मैं एक भारतीय होने के नाते यह समझता हूँ कि देश मे न्याय को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। रवि नायर, ने कहा कि देश मे नफ़रत और हिंसा को खत्म करने के लिए सरकारें नाकाम रही हैं।
मौलाना हकीमुद्दीन साहेब जमीयत उलेमा हिन्द, ज़ुल्म के ख़िलाफ़ मज़लूमों के लिए खड़े हुए हैं। ज़ालिम की मदद इस तरह करना है कि उसे ज़ुल्म करने से रोका जाय। हमें न खुद मायूस होना है न लोगों को मायूस होने देना है। हम सब मिलकर देश को शिक्षित, जवाबदेह और बेहतर हिंदुस्तान बनाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने कहा कि हिंसा चाहे जिसके साथ भी हो उसे रोकने के लिए सामुहिक प्रयास करने की ज़रूरत है। सबको साथ मिलकर न्याय और शान्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाश्मी ने कहा हेल्पलाइन की ज़रूरत सबसे ज़्यादा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में है। न्याय को सुनिश्चित कराने के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहेंगे।
राष्ट्रीय सचिव, जमाअत इस्लामी हिन्द मलिक मोहतसिम खान, मोब लिनचिंग और नफरती हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। हमें समाज के मनः स्थिति को बदलने के लिए मिल जुलकर काम करना होगा। जान और माल की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी सरकार की है। सरकार को इस सिलसिले में ठोस क़दम उठानी होगी।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता फ़ुजैल अय्यूबी ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने इस पर जो दिशा निर्देश जारी किया है वो बहुत ही महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को अब तक लागू नही किया जाना अफसोसजनक है।
मौलाना अब्दुर राजिक साहेब ने कहा
प्रधानमंत्री का केवल इस मुद्दे पर बयान दे देना काफी नही है, इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है

जेएनयू की प्रोफेसर ग़ज़ाला जमील ने कहा कि मायूसी और खौफ के इस माहौल में न्याय सुनिश्चित करने की यह कोशिश सराहनीय है।
कार्यक्रम के अंत मे तमाम लोगों के ज़रिए टोल फ्री नंबर 1800-3133-60000 को जारी किया गया ।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 12 लोगों की मौत की आशंका

इस्लामाबाद, 10 जनवरी: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस...

संयुक्त अरब अमीरात में नए पारिवारिक कानूनों की घोषणा की गई

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों...

Malaysia Open: सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

कुआलालंपुर, 10 जनवरी: भारतीय पुरुष युगल जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.