अंतराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस – 16th जून

Date:

घरेलू कामगारों के अधिकार हाशिये पर!

16 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घरेलू कामगारों की कुछ मौलिक मांगे हैं, जिनका मकसद घरेलू कामगारों को एक गरिमापूर्ण दर्जा देना और राष्ट्रीय लेबर डिपार्टमेंट में घरेलू कामगारों का रजिस्ट्रेशन कराना है।

कोविड माहमारी के कारण लाखों घरेलू कामगारों की नौकरियां चली गई हैं।  हाल ही में मार्था फॉरेल फॉउंडेशन (Martha Farrell Foundation) द्वारा दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में किए गए सर्वे में पता चला है कि 2328 महिला घरेलू कामगारों में से 84% ने अप्रैल महीने के मध्य में अपनी नौकरी खो दी थी। आधे महीने काम करने के बाद भी 66% महिला घरेलू कामगारों को कोई वेतन नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिली।

गुरुग्राम से चंपा ने फॉउंडेशन को बताया, “मुझे मेरी मालकिन ने अप्रैल में ही निकाल दिया था, मैंने जब आफ़त की घड़ी में उनको फ़ोन किया तो वो मुझपर झल्ला उठीं और बोलीं कि जब हमें ज़रूरत होगी हम बुला लेंगे, हमें फ़ोन कर के परेशान मत करो।”

दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ज़्यादातर महिला घरेलू कामगार प्रवासी हैं, वे बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं। सब किराए के मकानों में रहती हैं या तो झुग्गी में – ये घरेलू कामगार मौलिक अधिकारों से भी वंचित हैं। कोविड काल में इन घरेलू कामगारों को माहमारी से तो डर कम है पर अपनी नौकरियों को हमेशा के लिए खो देने का ज़्यादा डर है।

martha Farrell foundation

मार्था फॉरेल फॉउंडेशन से बातचीत के दौरान घरेलू कामगारों ने ये साझा किया कि उन्हें भूखमरी का डर है, उन्हें डर है कि वे बिना नौकरी के अपने घरों का किराया कैसे देंगी? हम जब संसाधनों तक पहुंच की बातें करते है तो घरेलू कामगारों का ये तबका काफ़ी पीछे छूट गया है। अगर हम कोरोना की वैक्सीन की बात करें तो 2328 महिला घरेलू कामगारों में से 94% ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी का जुड़ना इन घरेलू कामगारों के लिए बेहद कठिन साबित हुआ क्योंकि सबके पास न तो स्मार्टफोन है और अगर फ़ोन है भी तो उसके बाद इन घरेलू कामगारों में डिजिटल साक्षरता की कमी हैं।

image 2
Samiksha Jha,
Program officer , Martha Farrell foundation

इस अंतरास्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर इनकी मांगे हैं कि इनकी पहुंच कोविड वैक्सीन तक हो, नियोक्ताओं द्वारा इन घरेलू कामगारों को अचानक नौकरी से हटाने की भरपाई 10,000 रुपए देकर हो, अंतर्राष्ट्रीय लेबर संगठन के कन्वेंशन C189 को लागू किया जाए और साथ ही कार्यस्थल पर एक उचित कार्य का माहौल हो जिसमें वो यौन उत्पीड़न से सुरक्षित हों।

मार्था फॉरेल फॉउंडेशन पिछले कई वर्षों से महिला घरेलू कामगारों के साथ काम कर रहा है। इन घरेलू कामगारों की आवश्कताओं के अनुसार फॉउंडेशन ने अब तक दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत में लगभग 4000 से अधिक परिवारों तक कोविड राहत- राशन और सेफ्टी किट पहुंचाई है। मार्था फॉरेल फॉउंडेशन घरेलू कामगार यूनियन (शहरी घरेलू कामगार संगठन, नेशनल डोमेस्टिक वर्कर मूवमेंट, सेवा भारत, निर्माण) के सहयोग से ज़रूरतमंद महिला घरेलू कामगारों की पहचान कर पाया है और उन तक जरूरी जानकारी समेत राशन किट पहुंचा पाया है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना

    राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मुख्यालय में 'जनजातीय भाषाएं...

    Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena

    Lecture on ‘Tribal Languages and Tribal Lifestyles’ at the...

    आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

    रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.