Globaltoday.in|सऊद खान|रामपुर
उत्तर प्रदेश के रामपुर(Rampur) में एक धर्म के धर्मगुरु की वाणी पर अपना जुमला फिट करना एक अध्यापक को महंगा साबित हुआ। दरअसल अपने और विद्यालय प्रशासन के बीच की नोकझोंक को बच्चों के सामने रखने के चक्कर में एक अध्यापक शिक्षा के उस मंदिर की हर मर्यादा को ताक पर रख कुछ ऐसा कह गया जो किसी धर्म विशेष को आहत पहुंचा देने वाला था। आइए देखते हैं क्या था पूरा मामला-
मामला रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के चौधरी जमुनादास राजकीय इंटर कॉलेज(Chaudhry Jamuna Das Inter College) का है, जहां बच्चों को पढ़ाने आए अध्यापक क्षत्रपाल ने खुद की बात को रखने के लिए बच्चों के सामने धर्म विशेष के गुरबचन को अपने तर्को के आधार पर तोड़ मरोड़ कर अपना ही जुमला बना दिया और इतना ही नहीं उसका एक वीडियो भी बनवा लिया जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल हो जाने पर धर्म विशेष के लोगों में बहुत गुस्सा है और उन्होंने उपरोक्त टीचर के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी मांगी थी। फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त टीचर को गिरफ्तार कर रखा है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह(Arun Kumar Singh) ने बताया एक टीचर है उनका सीनियरिटी को लेकर विद्यालय प्रशासन से विवाद है। उन्होंने बच्चों के बीच में प्ले ग्राउंड में एक वक्तव्य दिया और उसे वायरल कर दिया। उस वक्तव्य में बच्चों से जो शिकायत कर रहे हैं उसका बच्चों से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन इस टिप्पणी में कुछ इस तरह का बन गया है जो सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाला है। इस आधार पर जो वीडियो वायरल हुआ है जिसको एक समुदाय विशेष के लोगों ने इसमें अपने आपको आहत महसूस करते हुए एक मुकदमा लिखाया है।इसमें आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag