अनोखा सैंडल जो बनेगा लड़की का बॉडीगॉर्ड, छेड़ने पर मारेगा करंट

Date:

लड़कियों और महिलाओं को छेड़छाड़ जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिये मुरादाबाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक अनोखा सैंडल बनाया है जो लड़कियों की हिफाज़त करेगा

मुरादाबाद/राहेला अब्बास: उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लड़कियों का अपने घरों से अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। लड़कियों और महिलाओं को छेड़छाड़ जैसी इस समस्या से निजात दिलाने के लिये मुरादाबाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक अनोखी पहल की है।

छात्र छात्राओं ने एक साल महनत कर एक ऐसा सैंडल बनाया है, जो लड़कियों और महिलाओं को छेड़छाड़ की समस्या से तो निजात तो दिलायेगा ही साथ ही छेड़छाड़ करने वालो को जेल भिजवाने में भी काम आयेगा।

सैंडल को बनाने वाले बीटेक(B.Tech) के अंतिम बर्ष के छात्र दिवाकर शर्मा, छात्रा आशी अग्रवाल और अनुज कुमार ने हमें बताया कई इस सैंडल को पहनी महिला या लड़की को अगर कोई भी छेड़ेगा तो यह सैंडल उसको जोरदार करेन्ट तो मारेगा ही, साथ ही सैंडल में लगे जीपीएस(GPS) मोबाइल सिम की मदद से छात्राओं के घर पर परिजनों को छात्रा की लोकेशन और छेड़छाड़ करने वाले कि फ़ोटो भी भेजदेगा और घर वालों को साड़ी जानकारी मिल जायेगी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया -जामिया के प्रोफेसर और उनकी रिसर्च टीम को स्मार्ट सोलर पावर इन्वर्टर के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
इतना ही नही सैंडल को ड्रोन कैमरा से भी जोड़ा गया है, जो मैसेज के मिलते ही तेज़ी से उड़ेगा और पुलिस का सायरन बजाता हुआ मौके पर पहुँच वहां कई तस्वीरे, वीडियो लेकर नज़दीकी थाने और परिवार तक पहुंच जाएगा।

इस प्रोजेक्ट का नाम उन्होंने द फ्लाईंग कॉप एंड बुमेन डिफेंस सिस्टम दिया है। यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हो चुका है।

 सेंडल बनाने वाले छात्र दिवाकर शर्मा और आशी अग्रवाल
सेंडल बनाने वाले छात्र दिवाकर शर्मा और आशी अग्रवाल

प्रोजेक्ट बनाने वाले दिवाकर शर्मा ने बताया कि अपनी बहन और अपनी सहपाठी आशी की सुरक्षा की चिंता उनको हर वक़्त सताती थी। इसी चिंता से निदान पाने के लिए उन्होंने अपने सहयोगी की मदद से यह प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। उनकी इच्छा है इस सैंडल को बाजार में उतारा जाये ताकि महिलाएं कही भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
अमेरिका के चोटी के कालेज ने जामिया के साथ सहयोग की इच्छा जताई
वहीं छात्र छात्राओं की महनत के सफल होने से कॉलेज के शिक्षक भी बहुत खुश है। उनका कहना है की बह प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने में पूरी मदद करेंगे। यह प्रोडक्ट महिलाओं और छात्राओं के लिये बहुत जरूरी है।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया

मॉस्को: रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की...

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...