दोहा में अमरीका और तालिबान के बीच जंग खत्म करने और शांति स्थापित करने के लिए वार्ता शुरू हो चुकी है
ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता शुरू करने का अमेरिकी फैसला दोहा में शुरू हो गया है, हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेव का दावा है कि 1 सितंबर से पहले ही शांति समझौता हो जाएगा
डॉन ने की रिपोर्ट के मुताबिक़ तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दोहा में बातचीत शुरू करने की पुष्टि की है।
अफगानिस्तान-अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आगे घुटने टेके, हार क़ुबूल की
इस हवाले से बताया गया है कि वार्ता दौर सुबह शुरू होना था लेकिन किसी वजह से देर हुई और ये वार्ता दोपहर में ही शुरू हो सकी। अमेरिका और तालिबान के बीच सीधी वार्ता का यह सातवां दौर है।
माली में अलक़ायदा का टॉप कमांडर मारा गया
पिछले दौर की वार्ताओं में 18 साल से जारी जंग खत्म करने के लिए 2 अहम बिंदुओं पर बहस रही है ,एक तो ये कि अमरीका अपने फौजी दस्ते अफ़ग़ानिस्तान से हटाए और दूसरा ये कि तालिबान विश्वास दिलाये कि वो अफ़ग़ानिस्तान को आतंकवादियों की आरामगाह नहीं बनने देगा कि वो ग्लोबल आतंकी हमला कर सकें।